इंडिया रनवे वीक 29 मार्च से

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 13 मार्च (आईएएनएस)| इंडियन फेडरेशन फॉर फैशन डेवलपमेंट (आईएफएफडी) द्वारा तीन दिवसीय इंडिया रनवे वीक का आयोजन 29 से 31 मार्च के बीच नई दिल्ली में होगा। आईएफएफडी का उद्देश्य फैशन के सेक्टर के सामूहिक ज्ञान, अनुभव और संसाधनों का इस्तेमाल और साझेदारी करके भारतीय फैशन उद्योग और इसके डिजाइनर व्यवसायों के हितों को आगे बढ़ाना है।

इंडिया रनवे वीक के फैशन डायरेक्टर अविनाश पठानिया और किरण खेवा ने बताया कि आईएफएफडी भी फैशन ब्रूडर रनवे पर अधिक ध्यान केंद्रित कर रहा है, जो देश का एकमात्र उच्च तकनीक शो वाला क्षेत्र है। इसमें 270 डिग्री एलईडी स्क्रीन के साथ-साथ वॉचआउट तकनीक का उपयोग किया गया है। इसके पीछे की अवधारणा फैशन वीक के प्रत्येक शो को एक अनूठा अनुभव देना है, जो कि भारत में पहली बार हुआ है।


हर सीजन के साथ आईएफएफडी होनहार डिजाइनरों को मंच प्रदान करता है ताकि वे खुद को उभारने के साथ हमारे देश में फैशन उद्योग को आगे बढ़ा सकें।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)