इंडियाबुल्स समूह के शेयरों में भारी गिरावट

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 19 जून (आईएएनएस)| इंडियाबुल्स समूह की कंपनियों के शेयरों में बुधवार को शुरुआती कारोबार में भारी गिरावट दर्ज की गई, जबकि इंडियाबुल्स रियल स्टेट के शेयर में निचला सर्किट लग गया। इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस का शेयर दिनभर के कारोबार के दौरान 18 फीसदी लुढ़क कर 500.20 रुपये के निचले स्तर पर आ गया, जिसके बाद रिकवरी आई और कारोबार के आखिर में 8.48 फीसदी की गिरावट के साथ 558 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

इंडियाबुल्स रियल स्टेट लुढ़करकर 89.80 रुपये प्रति शेयर पर आ गया, जब उसमें निचला सर्किट लगा। हालांकि बाद में रिकवरी आने पर कंपनी का शेयर 1.74 फीसदी की गिरावट के साथ 110.30 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।


इसी महीने इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस और इसके चेयरमैन समीर गहलोत व कंपनी के निदेशकों के खिलाफ कथित तौर पर जनता के पैसे का गबन करने के आरोप में सर्वोच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की गई थी।

याचिका में आरोप लगाया गया कि गहलोत और कंपनी के निदेशकों ने अपने व्यक्तिगत उपयोग के लिए हजारों करोड़ रुपये की हेराफेरी की।

इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस ने बाद में बताया कि याचिकाकर्ता अभय यादव ने सर्वोच्च न्यायालय से अपनी जनहित याचिका वापस ले ली है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)