इंडोनेशिया में भारतीय होंडा टीम ने जुटाए 16 अंक

  • Follow Newsd Hindi On  

सेंथुल (इंडोनेशिया), 14 अक्टूबर (आईएएनएस)| भारत की इदेमित्सु होंडा रेसिंग इंडिया टीम ने एशिया रोड रेसिंग चैम्पियनशिप (एआरआरसी) के पांचवें राउंड की रेस-2 में रविवार को 10 अंक अपने नाम किए। यहां 3.964 किलोमीटर लंबे सेंथुल इंटरनेशनल सर्किट में इदेमित्सु होंडा रेसिंग इंडिया टी प्रो टेन-10 टीम के राइडर जापान के टैगा हादा सुपरस्पोर्ट्स 600 सीसी में रेस-2 में 10वें नंबर पर रहे।

20 साल के हादा ने एक मिनट 31.025 सेकेंड के साथ सर्वश्रेष्ठ लैप टाइमिंग निकाला। उन्होंने रेस-2 में रविवार को होंडा टीम के लिए छह अंक और जुटाए और होंडा इंडिया टीम के अंकों को 16 तक पहुंचा दिया।


600 सीसी टीम अंकतालिका में हादा 31 राइडरों के बीच नौवें नंबर पर हैं।

एपी-250 वर्ग में राजीव सेथू और अनीश शेट्टी ने अब तक का सबसे सर्वश्रेष्ठ लैप टाइमिंग निकाला। रेस-2 में राजीव और अनीश ने क्रमश : दो और तीन स्थानों का फायदा किया।

रेस-2 में 23 वें नंबर से शुरुआत करते हुए राजीव ने 21 वां और अनीश ने 27 वें नंबर से शुरुआत करते हुए 24 वां स्थान प्राप्त किया।


इंडोनेशिया राउंड के बाद इदेमित्सु होंडा रेसिंग इंडिया टी प्रो टेन-10 टीम एपी-250 वर्ग में अब 23 टीमों के बीच शीर्ष-15 में पहुंच गया है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)