इंडोनेशिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 91 हुई

  • Follow Newsd Hindi On  

जकार्ता, 21 जनवरी (आईएएनएस)। इंडोनेशिया के पश्चिम सुलावेसी प्रांत में आए 6.2 तीव्रता के भूकंप के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 91 हो गई है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

14 जनवरी को इस प्राकृतिक आपदा के कारण कम से कम 1,172 लोग घायल हो गए। एजेंसी के प्रवक्ता रादित्य जति ने कहा कि भूकंप के कारण 9,910 लोग अपने घरों को छोड़कर जाने के लिए मजबूर हो गए।


समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 15 जनवरी से पश्चिम सुलावेसी में 14 दिनों के लिए आपातकालीन स्थिति घोषित की गई है।

राष्ट्रपति जोको विदोदो ने हाल ही में प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया था।

राष्ट्रपति ने कहा कि भूकंप से ध्वस्त हुई सरकारी इमारतों को फिर से बनाया जाएगा ताकि सार्वजनिक सेवाओं को तुरंत फिर से शुरू किया जा सके।


उन्होंने कहा कि सरकार क्षतिग्रस्त मकानों के लिए वित्तीय सहायता भी प्रदान करेगी।

–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)