इंडोनेशिया ने विदेशी आगंतुकों पर प्रतिबंध बढ़ाया

  • Follow Newsd Hindi On  

जकार्ता, 11 जनवरी (आईएएनएस)। इंडोनेशियाई सरकार ने सोमवार को कोविड-19 चिंताओं के मद्देनजर विदेशी नागरिकों के लिए अपने यात्रा प्रतिबंधों को दो सप्ताह और बढ़ाने का फैसला किया है। एक मंत्री ने यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एक संवाददाता सम्मेलन में आर्थिक मंत्री एयरलंग्गा हरटाटरे ने कहा कि सरकार ने सोमवार को सामुदायिक गतिविधियों पर दो सप्ताह के लिए कड़े प्रतिबंधों को लागू करना शुरू कर दिया है।


मंत्री ने कहा कि राष्ट्रपति जोको विडोडो ने भी विदेशियों के प्रवेश को दो सप्ताह (28 जनवरी तक) के लिए देश में प्रवेश करने से रोकने पर सहमति व्यक्त की है।

सरकार ने पहले अंतर्राष्ट्रीय आगंतुकों के लिए 1 से 14 जनवरी तक इंडोनेशिया में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगाया था।

हालांकि, इसमें कुछ स्तरों पर विदेशी राजनयिकों को छूट दी गई है, जिन्हें कड़े स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का अनुपालन करने की जरूरत होगी।


–आईएएनएस

वीएवी/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)