Indonesian Plane Crash: इंडोनेशियाई अधिकारियों का दावा, दुर्घटनाग्रस्त विमान का ब्लैक बॉक्स लोकेट किया गया

  • Follow Newsd Hindi On  

जकार्ता:  इंडोनेशिया (Indonesian) के सैन्य प्रमुख हादी तजाहजंतो ने घोषणा की है कि संयुक्त खोज और बचाव दल ने दुर्घटनाग्रस्त होकर (Plane Crash)जावा सागर में गिरे श्रीविजय एयर प्लेन के ब्लैक बॉक्स की लोकेशन का पता लगा लिया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, तजाहजंतो ने कहा रविवार की रात को कहा कि बचाव दल उस लोकेशन का अनुसरण करते हुए ब्लैक बॉक्स को खोजने की कोशिश कर रहे हैं। विमान का मलबा 23 मीटर की गहराई में है।


उन्होंने कहा, इससे यह साबित होता है कि ब्लैक बॉक्स से निकले 2 सिग्नलों की लगातार मॉनीटरिंग की जा सकती है। हमने उन्हें चिह्न्ति किया है।

राजधानी जकार्ता से पश्चिम कालीमंतन प्रांत में पोंटियनक शहर के लिए उड़ान भरने वाला बोइंग 737-500 विमान शनिवार को हजारों द्वीप समूहों की श्रृंखला वाले लाकी और लंकांग द्वीपों के बीच जावा सागर में क्रैश हो गया था। इसमें 10 बच्चों समेत 50 यात्री और 12 क्रू मेंबर सवार थे।

विमान का उड़ान भरने के 4 मिनट बाद ही संपर्क टूट गया था। रविवार तक 7 बैग भरकर मानव शरीरों के अंग और 3 बैग मलबा बरामद हो चुका था।


–आईएएनएस

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)