इंडोनशिया : दुर्घटनाग्रस्त विमान के पायलट के शव की पहचान हुई

  • Follow Newsd Hindi On  

जकार्ता, 30 जनवरी (आईएएनएस)। इंडोनेशियाई अधिकारियों ने इस महीने की शुरुआत में जावा सागर में दुर्घटना का शिकार हुए श्रीविजय एयर के विमान के तीन और पीड़ितों की पहचान कर ली है, जिनमें कप्तान अफवान आरजेड भी शामिल हैं।

एक पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है।


पुलिस के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल रुस्दी हाटरेनो ने शुक्रवार को मीडिया को बताया कि पायलट के अलावा इंडोनशियाई पुलिस की आपदा पीड़ित पहचान (डीवीआई) टीम ने शुक्रवार को दो और पीड़ितों की भी पहचान की है, जो आपस में भाई हैं। इनका नाम सुयांतो और रियांतो है। ये दोनों मध्य जावा प्रांत के श्रेगन जिले के रहने वाले हैं।

हाटरेनो ने कहा कि डीवीआई टीम ने 58 पीड़ितों की पहचान की है, जिनमें 30 पुरुष और 28 महिलाएं हैं या यू कहे कि विमान एसजे182 में सवार कुल 62 यात्रियों में से 93.5 फीसदियों की पहचान कर ली गई है।

उल्लेखनीय है कि 9 जनवरी के दिन जकार्ता से पश्चिम कालीमंतन प्रांत के पोंटियनक शहर जा रही श्रीविजय एयर फ्लाइट एसजे-182 जकार्ता के उत्तर में सेरिबू जिले के पानी में क्रैश हो गई थी। यह विमान जिले के लाकी और लंकांग द्वीप के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ।


इस विमान ने जकार्ता के सोएकरनो-हट्टा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दोपहर 2.36 बजे (स्थानीय समय) उड़ान भरी थी और 4 मिनट बाद ही एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से इसका संपर्क टूट गया था। विमान में सवार लोगों में 50 यात्री थे। इनमें 7 बच्चे और 3 शिशु शामिल थे। वहीं 12 चालक दल के सदस्य थे।

–आईएएनएस

एएसएन-जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)