इंडोर क्रिकेट विश्व की मेजबानी करेगा आस्ट्रेलिया

  • Follow Newsd Hindi On  

मेलबर्न, 22 जनवरी (आईएएनएस)| आस्ट्रेलिया इस साल अक्टूबर में 11वें इंडोर क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी करेगा। 10 से 17 अक्टूबर तक चलने वाले ये टूर्नामेंट यहां के अत्याधुनिक इंडोर क्रिकेट स्टेडियम, कासे स्टेडियम और सिटीपॉवर सेंटर पर खेले जाएंगे। क्रिकेट आस्ट्रेलिया की कार्यकारी महाप्रबंधक (कम्युनिटी क्रिकेट) बेलिंडा क्लार्क ने कहा, “हम 2020 इंडोर विश्व कप में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों की मेजबानी करने को लेकर हम काफी रोमांचित है।”

पिछले साल 2017 में दुबई में हुए इस टूर्नामेंट में आस्ट्रेलिया की महिला और पुरुष दोनों टीमों ने खिताब जीते थे और वे इस टूर्नामेंट के मौजूदा चैंपियन है।


इस टूर्नामेंट में 10 देशों की टीमें चार वर्गो अंडर 21 पुरुष और महिला, ओपन पुरुष और महिला में खेलेंगी।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)