इंदौरः आइसोलेशन से भागे दो कोरोना पॉजिटिव समेत चार लोग पकड़े गए, ट्रक में छुपकर जा रहे थे यूपी

  • Follow Newsd Hindi On  
Karnataka minister told hospital - Corona patients will stop supply of electricity and water if they do not get beds

मध्य प्रदेश में इंदौर के एक होटल में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर से भागे आठ लोगों में शामिल दो कोरोना संक्रमितों समेत चार लोगों को मुरैना जिले में पकड़ लिया गया है। ये लोग एक मालवाहक ट्रक से अपने गृह राज्य उत्तर प्रदेश पहुंचने की कोशिश कर रहे थे। सिटी एसपी पुनीत गहलोत ने बताया कि 40 से 60 वर्ष की उम्र के चार लोगों को इंदौर से करीब 550 किलोमीटर दूर मुरैना जिले में गुरुवार देर रात पकड़ा गया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की पहले आई रिपोर्ट के मुताबिक इनमें से दो लोग जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले चारों लोग एक मालवाहक ट्रक में सवार होकर अपने गृहराज्य में प्रवेश की कोशिश कर रहे थे। यह ट्रक उत्तर प्रदेश में ही रजिस्टर्ड है। ट्रक के चालक और क्लीनर को भी चारों लोगों के साथ मुरैना में मेडिकल निगरानी में रखा गया है और उनकी जांच आदि की जा रही है।


गहलोत ने बताया कि आइसोलेशन से भागे चारों लोगों के खिलाफ इंदौर के राजेंद्र नगर पुलिस थाने में भारतीय दंड विधान की धारा 188 (सरकारी अधिकारी का आदेश नहीं मानना), धारा 270 (ऐसा घातक कार्य करना जिससे किसी जानलेवा बीमारी का संक्रमण फैलने का खतरा हो) और अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि आइसोलेशन सेंटर से भागे एक व्यक्ति की तलाश जारी है। वह भी कोरोना वायरस से संक्रमित है। सिटी एसपी ने बताया कि राजेंद्र नगर क्षेत्र के एक होटल में बनाए गए पृथक केंद्र के पिछले हिस्से की चारदीवारी फांदकर बुधवार को आठ लोग भाग गए थे। पुलिस होटल के बाहर पहरा दे रही थी।


इंदौर में कोरोना से 47 की मौत, 842 बीमार


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)