इंफोसिस के 3 कर्मचारी धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  

बेंगलुरू, 9 मार्च (आईएएनएस)| सॉफ्टवेयर क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इंफोसिस के तीन कर्मचारियों को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सोमवार को पुलिस ने कहा कि ये तीनों अवैध तरीके से करदाताओं से संपर्क करते थे और टैक्स में छूट दिलाने के नाम पर पैसे मांगते थे। बेंगलुरू के दक्षिण-पूर्व डिवीजन के पुलिस उपायुक्त जोशी श्रीनाथ महादेव ने आईएएनएस को बताया, “करदाताओं को संपर्क करने और उन्हें कुल राशि के चार फीसदी के बदले में कर छूट दिलाने का वादा करने के कारण इन तीनों को गिरफ्तार किया गया है।”

महादेव ने इनकी पहचान बेंगलुरू स्थित इंफोसिस के रेणुगुंटा कल्याण कुमार, प्रकाश और देवेश्वर रेड्डी के तौर पर की है। महादेव ने आगे बताया, “शहर की एक अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।”


डीसीपी ने बताया कि आयकर विभाग और इंफोसिस के बीच एक अनुबंध था, जिसके तहत कंपनी के कर्मचारियों को करदाताओं की गुप्त जानकारियां दी जाती थीं।

महादेव ने कहा, “जब भी संबंधित जानकारियां प्राप्त होती थीं, इंफोसिस के ये कर्मचारी इन्हें आगे की जांच और प्रक्रिया के लिए आयकर विभाग को देते थे।”

अधिकारी ने कहा कि ये कर्मचारी धोखाधड़ी की गतिविधियों में एक महीने से लिप्त थे और अवैध तरीके से इन्होंने चार लाख रुपये कमाए थे, जो बरामद किए गए हैं।


आयकर विभाग के अधिकारियों की शिकायत पर आरोपियों को धोखाधड़ी और विश्वासघात का मामला दर्ज किया गया है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)