इंग्लैंड को हरा भारत ने जीता टी-20 फिजिकल डिसऐबिलिटी वल्र्ड सीरीज

  • Follow Newsd Hindi On  

वोरसेस्टर (इंग्लैंड), 14 अगस्त (आईएएनएस)| भारत ने मेजबान इंग्लैंड को 36 रनों से हराकर पहले टी-20 फिजिकल डिसऐबिलिटी वल्र्ड क्रिकेट सीरीज ट्रॉफी अपने नाम कर लिया है। भारत ने न्यू रोड स्टेडियम में खेले गए फाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 180 रन का विशाल स्कोर बनाया।

भारतीय टीम की ओर से मध्यक्रम बल्लेबाज आर जी सांटे ने 34 गेंदों पर 53 रन की शानदार पारी खेली। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज केडी फनासे ने 36, विक्रांत केनी ने 29 और एस. महेंद्रन ने 33 रनों का योगदान दिया।


भारत से मिले 181 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 144 रन ही बना सकी।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)