इंग्लैंड ने डब्ल्यूटीसी फाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखा, भारत चौथे पर खिसका

  • Follow Newsd Hindi On  

दुबई, 9 फरवरी (आईएएनएस)। चेन्नई में मंगलवार को पहले टेस्ट में भारत को 227 रनों से हराने के बाद इंग्लैंड ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। डब्ल्यूटीसी फाइनल जून में लॉर्डस में खेला जाएगा।

एमए चिदंबरम स्टेडियम में मिली जीत के बाद इंग्लैंड के अब 70.2 प्रतिशत अंक हो गए हैं और वह डब्ल्यूटीसी की अंकतालिका में पहले नंबर पर पहुंच गई है।


इस जीत के बाद इंग्लैंड ने डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को और ज्यादा मजबूत कर दिया है। इंग्लैंड की टीम भारत के साथ जारी चार मैचों की टेस्ट सीरीज 3-0, 3-1, 4-0 के अंतर से जीतती है, तो वह फाइनल में पहुंच जाएगी।

न्यूजीलैंड पहले ही अपने 70 प्रतिशत मैच जीतकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंच चुकी है जबकि भारत और आस्ट्रेलिया भी इंग्लैंड के साथ दावेदार के रूप में उभरकर सामने आ रही है।

हालांकि इंग्लैंड के साथ पहला टेस्ट हारने के बाद भारत अब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में चौथे नंबर पर खिसक गया है। भारत के अब 68.3 प्रतिशत अंक है।


भारत को अगर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाना है तो उसे अब इंग्लैंड को 2-1 या फिर 3-1 हराना होगा। लेकिन इंग्लैंड अगर सीरीज 1-0, 2-0 , 2-1 या 3-1 से जीत जाता है तो आस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंच जाएगी।

यही नहीं यह सीरीज अगर 1-1 या 2-2 से ड्रॉ भी होती है तो ऑस्ट्रेलिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल खेलने का हक मिल जाएगा।

–आईएएनएस

ईजेडए-जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)