IPL 2020: शाहरुख खान की आईपीएल टीम को लगा बड़ा झटका, टीम से बाहर हुआ ये तेज गेंदबाज

  • Follow Newsd Hindi On  
Injured bowler Harry Gurney of Kolkata Knight Riders ruled out of IPL 2020

IPL 2020:  आईपीएल का आगाज होने में अब एक महीने से भी कम समय रह गया है। ऐसे में ज्यादातर टीम के खिलाड़ी अपनी प्रैक्टिस में जुट गए है। लेकिन शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के मालिकाना हक वाली आईपीएल टीम केकेआर को एक और बड़ा झटका लगा। टीम के तेज गेंदबाज हैरी गर्नी (Harry Gurney) कंधे की चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

नॉटिंघमशायर (Nottinghamshire) के लिए खेलने वाले हैरी गर्नी कंधे में चोट लगने के बाद सर्जरी करवाएंगे। जिस वजह से वो ना केवल इंग्लैंड में होने वाले टी20 ब्लास्ट से बाहर हो गए हैं, बल्कि गर्नी यूएई में होने वाले आईपीएल के 13वें सीजन में भी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम का हिस्सा नहीं बन सकेंगे।


ईएसपीएनक्रिकइंफो में छपी खबर के मुताबिक गर्नी कोलकाता टीम से जुड़ने के लिए यूएई रवाना नहीं होंगे। 20 अगस्त को अबु धाबी पहुंचे 23 सदस्यीय स्क्वाड के 7 विदेशी खिलाड़ियों का यूएई आना बाकी है। जिसमें 13वें सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस भी शामिल हैं।

गर्नी ने कहा, “बाकी लोगों की तरह इस साल क्रिकेट के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार करने के बाद मैं ब्लास्ट टूर्नामेंट को मिस करने पर काफी निराश हूं। मेरे करियर के कुछ सबसे शानदार पल नॉट्स के साथ रहे हैं, और ट्रेंट ब्रिज के मैदान पर अपने साथियों के साथ ट्रॉफी के लिए प्रतिद्वंद्विता करने से बेहतर कुछ और नहीं है। ये चीज मुझसे छिन जाना बेहद मुश्किल है।”

उन्होंने कहा, “मुझे स्क्वाड के बाकी खिलाड़ियों के टूर्नामेंट में आगे जाने पर पूरा भरोसा है। मैं उनके लिए चियर करूंगा और अगर मेरी सलाह की जरूरत पड़ती है तो मैं वहा मौजूद रहूंगा।” हैरी गर्नी के न होने से अब केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) के पास तेज गेंदबाजों के सीमित विकल्प ही मौजदू रहेंगे।


हालांकि केकेआर ने इस बार ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) को काफी भारी भरकम रकम देकर खरीदा है। ऐसे में इस टूर्नामेंट के सबसे कीमती खिलाड़ी के कंधों पर अब पहले से ज्यादा जिम्मेदारी होगी। कमिंस का साथ देने के लिए टीम में शिवम मावी और कमलेश जैसे युवा गेंदबाज भी मौजूद हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)