इंस्टाग्राम एप में बदलाव को लेकर परीक्षण जारी

  • Follow Newsd Hindi On  

सैन फ्रांसिस्को, 22 नवंबर (आईएएनएस)| फेसबुक के स्वामित्व वाला फोटो मैसेजिंग एप इंस्टाग्राम अपने प्लेटफॉर्म पर फीचर्स, आइकन, बटन में बदलाव का परीक्षण कर रहा है। कंपनी ने बुधवार को एक ब्लॉग में लिखा, “आपको खुद को बेहतर तरीके से जाहिर कराने और लोगों से आसानी से जोड़ने के लिए हम परीक्षण कर रहे हैं। अगले कुछ सप्ताह में आपको अुनी प्रोफाइल के फीचर्स में बदलाव नजर आ सकता है।”

कंपनी ने हालांकि आश्वस्त किया कि बदलाव के बाद उपयोगकर्ता द्वारा शेयर किए जा चुके वीडियो और तस्वीरें जस की तस रहेंगी।


पोस्ट में आगे लिखा है, “हम इन पर काम करते रहे हैं और अगले कुछ सप्ताह में अपने प्लेटफॉर्म पर चरणबद्ध तरीके से और विभिन्न समूहों में इनका परीक्षण करेंगे।”

कंपनी की योजना उपयोगकर्ताओं की प्रतिक्रिया के अनुसार एप को अपडेट करना और प्रयोग करना जारी रखेगा।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)