TikTok की नकल है Instagram Reels, मेल खाते हैं सभी फीचर

  • Follow Newsd Hindi On  
TikTok की नकल है Instagram Reels, मेल खाते हैं सभी फीचर

चाइनीज ऐप टिकटॉक (TikTok) पर भारत सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाने के बाद देश में कई शॉर्ट वीडियो मेकिंग ऐप लॉन्च हुए हैं। इनमें रोपोसो, मित्रों, चिंगारी, मोज और हाईपाई जैसे एप्स शामिल हैं। ये सब ऐप टिकटॉक के यूजर बेस को लुभाने और भुनाने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं। पॉप्युलर सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म फेसबुक ने अपने फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम में कुछ खास फीचर जोड़कर इसे ‘इंस्टाग्राम रील्स’ (Instagram Reels) नाम से लॉन्च किया है।

इंस्टाग्राम (Instagram) ने पिछले दिनों नए फीचर रील्स (Reels) की लॉन्चिंग को लेकर घोषणा की, जो यूजर्स को शॉर्ट वीडियो (Short Video) रिकॉर्ड करने, एडिट करने और शेयर करने की अनुमति देता है। फिलहाल यह इतना पॉप्युलर नहीं हुआ है, लेकिन जैसे-जैसे लोगों को Instagram Reels के बारे में पता चल रहा, लोग इसे यकीनन टिकटॉक के विकल्प के रूप में अपनाने लगे हैं।


TikTok से मेल खाते हैं सभी फीचर

हालाँकि, पहली नज़र में इंस्टाग्राम रील्स हू-बहू टिकटॉक की कॉपी लगता है। टिकटॉक में जिस तरह यूजर 15 सेकेंड्स का वीडियो बनाते थे और बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ ही वीडियो में क्रिएटिव फिल्टर्ज जोड़ने का भी ऑप्शन मिलता था, उसी तरह Instagram Reels में भी यूजर 15 सेकेंड्स का वीडियो बना सकते हैं और म्यूजिक लिप्सिंग करते हुए वीडियो में तरह-तरह के इमोजी आदि भी ऐड कर सकते हैं।

इसके साथ ही यूजर्स के पास वीडियो के किसी हिस्से को स्लो या स्पीड करने का भी विकल्प होगा। साथ ही लूप वीडियो क्लिप बना सकते हैं। इसमें Duet फीचर का लाभ भी यूजर्स उठा सकते हैं।यानी इंस्टाग्राम रील्स पर Tiktok के ही फीचर्स का मजा ले सकते हैं। इसमें कुछ भी नया नहीं है।

आपको बता दें कि इंस्टाग्राम अपने यूजर्स को रिझाने की लगातार कोशिशें कर रहा है और भारत में टिकटॉक का विकल्प खड़ा करने के लिए देश की पॉप्युलर म्यूजिक कंपनियों से तरह-तरह के गाने और म्यूजिक के लिए करार भी कर रहा है। इंस्टाग्राम रील्स (Instagram Reels) फीचर के लिए अलग से ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इस फीचर का लाभ यूजर्स इंस्टाग्राम ऐप के अंदर ही ले सकते हैं। ब्राजील, जर्मनी और फ्रांस के बाद भारत चौथा देश है, जहां इंस्टाग्राम रील्स को पेश किया गया है।


गौरतलब है कि TikTok को टक्कर देने के लिए फेसबुक ने पहले भी Lasso ऐप लॉन्च किया था, हालांकि यह टिकटॉक के आगे नहीं टिक पाया और बाद में इसे बंद करने का ऐलान कर दिया गया। ख़ास बात तो यह है कि इसे भारत में लॉन्च भी नहीं किया गया था।


TikTok, UC Browser और ShareIt समेत इन 59 चीनी ऐप को भारत सरकार ने किया बैन

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)