Instagram जल्द लॉन्च करेगा नए फीचर्स, नए टूल्स पर हो रहा काम

  • Follow Newsd Hindi On  

सैन फ्रांसिस्को। फेसबुक के स्वामित्व वाला इंस्टाग्राम (Instagram) नए टूल्स के एक सेट पर काम कर रहा है, जिससे यूजर्स को इसके मंच से पैसा बनाने में मदद मिलेगी, जिसमें क्रिएटर शॉप्स, संबद्ध वाणिज्य और ब्रांडेड कंटेंट मार्केटप्लेस शामिल हैं। फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने इंस्टाग्राम प्रमुख एडम मोसेरी के साथ एक लाइव स्ट्रीम के दौरान आगामी फीचर्स की घोषणा की।

इनगजट की रिपोर्ट के अनुसार, क्रिएटर्स शॉप्स कंपनी की मौजूदा खरीदारी सुविधाओं का विस्तार होंगी, जो व्यवसायों को उत्पादों को बेचने की अनुमति देती है। जुकरबर्ग ने कहा कि हम बहुत से रचनाकारों को शॉप्स (दुकानें) स्थापित करते हुए देखते हैं और कंटेंट क्रिएटर व्यवसाय मॉडल होने का एक हिस्सा यह है कि आप ग्रेट कंटेंट बना सकते हैं और फिर आप बेहतरीन तरीके से सामान बेच सकते हैं और इसलिए क्रिएटर शॉप्स कमाल की हैं।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)