Happy Birthday लिटिल मास्टर! सुनील गावस्कर की जिंदगी से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें

  • Follow Newsd Hindi On  
टीम इंडिया के बल्लेबाजी क्रम से खफा सुनील गावस्कर, धोनी के लिए कही यह बात

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का आज 70वां जन्मदिन है। 10 जुलाई 1949 को सुनील गावस्कर का जन्म हुआ था। पूरी दुनिया में लिटिल मास्टर के नाम से अपनी पहचान बनाने वाले गावस्कर ने अपने करियर में टेस्ट और वनडे मिलाकर 35 शतक लगाए। साथ ही 10 हजार से ज्यादा रन बनाए।

वैसे गावस्कर के जन्म से जुड़ा एक किस्सा भी है जिसका खुलासा उन्होंने खुद अपनी किताब सनी डेज में किया है। उनकी किताब की शुरुआत ही इस वाक्ये से होती है। दरअसल जन्म के बाद उनके रिश्तेदार और परिजन अस्पताल देखने पहुंचे। गावस्कर के कान के पास छोटा सा छेद है। इसे उनके चाचा मौसेरकर ने देख लिया था। गावस्कर के चाचा जब अगले दिन फिर अपने नन्हे भतीजे से मिलने आए और उसे गोद में उठाकर खिलाने लगे तो अचानक चौंक गए। हुआ यूं कि उनकी नजर गावस्कर के कान पर पड़ी। बच्चे के कान के पास छोटा छेद नहीं था। यानी ये बच्चा वो नहीं था जिसे वे पहले दिन खिला रहे थे। इसके बाद वे तुरंत हरकत में आए और अस्पताल प्रबंधन को इसकी सूचना दी। प्रबंधन ने पहले तो इसे गलतफहमी बताकर इसे बात को नकार दिया, लेकिन जब चाचा ने बताया कि उन्होंने अच्छी तरह बच्चे के कान के पास छेद देखा था तो अस्पताल स्टाफ सनी को ढूंढने पर राजी हुआ।


बर्थडे स्पेशल: तेज नजरों वाले चाचा की वजह से देश को मिला था 'लिटिल मास्टर'

इसके थोड़ी ही देर बाद पास वाले कमरे में कान के पास छेद वाला बच्चा मिल गया। मामले की पड़ताल के बाद  पता चला कि नर्स की गलती से सनी को एक मछुआरे की पत्नी के पास सुला दिया गया था। जबकि, मछुआरे के बेटे को गावस्कर की मां के पास सुला दिया गया था। सनी के चाचा की सतर्कता ने नर्स की इस गलती को सुधार दिया। अगर गावस्कर के चाचा की नजरें पारखी नहीं होती तो शायद भारतीय टीम को सुनील गावस्कर न मिलता।

गावस्कर का करियर

गावस्कर ने अपना पहला टेस्ट मैच दुनिया की सबसे मजबूत टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 1971 में खेला था। उन्होंने उस मुकाबले में बिना किसी चौके और छक्के की मदद से 65 रन बनाए थे। यह वो दौर था जब वेस्टइंडीज दुनिया की सबसे मजबूत टीम हुआ करती थी। वेस्टइंडीज के पास बेहद ही खौफनाक तेज गेंदबाज थे. सुनील गावस्कर तीन बार किसी टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जमाने वाले पहले क्रिकेटर थे।


बर्थडे स्पेशल: तेज नजरों वाले चाचा की वजह से देश को मिला था 'लिटिल मास्टर'

लिटिल मास्टर गावस्कर ने महज 21 साल 277 दिन की उम्र में वेस्‍टइंडीज के घातक गेंदबाजों के खिलाफ उन्‍हीं की जमीन पर 220 रनों की पारी खेली थी। गावस्कर ने इसी टेस्‍ट की पहली पारी में भी शतक जमाया था। वेस्टइंडीज के जिन लंबे कद वाले तेजतर्रार बॉलर्स के आगे लोग हेलमेट पहनकर भी खेलने से घबराते थे, उन्हें सुनील गावस्कर ने बिना हेलमेट के खेलकर लोगों को हैरान कर दिया था।

देखें: युवराज सिंह ने कुछ इस अंदाज में किया ‘बॉटल कैप चैलेंज’, इन खिलाड़ियों को दी चुनौती

सुनील गावस्कर ने 125 मैच की 244 पारी में 10122 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 51.1 का रहा और उन्होंन 34 शतक और 45 अर्धशतक लगाए। इसके अलावा उन्होंने 108 वनडे मैच की 102 पारी में 35.1 की औसत से 3092 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 27 अर्धशतक और एक शतक लगाए।


इतिहास में 10 जुलाई- महान आविष्कारक निकोला टेस्ला 1856 में हुए थे पैदा

 ‘कैप्टन कूल’ धोनी के कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स जिन्हें तोड़ पाना नहीं आसान

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)