Shahrukh Khan Birthday: 55 साल के हुए किंग खान, जन्मदिन पर जानिए उनकी जिंदगी से जुड़ी दिलचस्प बातें

  • Follow Newsd Hindi On  
शाहरुख खान के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, आज से शुरू करेंगे 'Pathan' की शूटिंग

Shahrukh Khan Birthday: बॉलीवुड के ‘किंग खान’ यानी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) आज 55 साल के हो गए हैं। शाहरुख खान का जन्म 2 नवंबर 1965 को राजधानी दिल्ली में हुआ था। बॉलीवुड के बादशाह ने हर फिल्म में अपनी एक अलग छाप छोड़ी है। किंग खान बॉलीवुड में 28 साल का सफर तय कर चुके हैं।

शाहरुख ने 1992 में आई फिल्म दीवाना से डेब्यू किया था। फिल्म में उनके साथ ऋषि कपूर और दिव्या भारती थीं। 55 साल के शाहरुख अब तक 80 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। फिल्मों में आने से पहले वे 80 के दशक के आखिर में टीवी शो भी कर चुके हैं।


शाहरुख ने फौजी, दिल दरिया, सर्कस, उम्मीद, वागले की दुनिया जैसे कई शो में किया है। 2005 में पद्मश्री से नवाजे गए शाहरुख को अभी तक कोई नेशनल अवॉर्ड नहीं मिला है। शाहरूख खान की शुरूआती पढ़ाई सेंट कोलम्‍बस स्‍कूल, दिल्‍ली से हुई थी।

उन्‍होंने स्‍नातक की पढ़ाई पूरी करने के लिए हंसराज कॉलेज ज्‍वाइन किया लेकिन उनका ज्‍यादातर समय थियेटर में बीतता था जहां से उन्‍होंने थियेटर निर्देशक बैरी जॉन के सानिध्‍य में अभिनय के गुर सीखे। इसके बाद उन्‍होंने जामिया मीलिया इस्‍लामिया से स्‍नाकोत्‍तर की पढ़ाई शुरू तो की लेकिन अपने अभिनय करियर को आगे बढ़ाने के लिए उन्‍होंने यह छोड़ दिया।

इसके बाद उनके फिल्‍मी करियर की शुरूआत फिल्‍म ‘दीवाना’ से हुई थी जिसके लिए उन्‍हें सर्वश्रेष्‍ठ नवोदित अभिनेता का फिल्‍मफेयर पुरस्‍कार भी मिला था। इसी फिल्‍म ने शाहरूख को हिन्‍दी फिल्‍म इंडस्‍ट्री में स्‍थापित किया। इसके बाद शाहरूख ने सफलता की नई इबारत लिखी।


किंग खान धीरे धीरे वे आलोचकों के साथ साथ जनता की पसंद बन गए। शाहरूख (Shahrukh) एक ऐसे अभिनेता हैं जिनके प्रशंसक हर उम्र और हर वर्ग के लोग हैं। आज उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें, जो आप जरूर जानना चाहेंगे।

1. शाहरुख को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था, कई स्टेज परफॉर्मेंस में वो उस जमाने के एक्टर्स के अंदाज में एक्टिंग करते थे जिसे काफी सराहा जाता था। कुछ वक़्त बाद में शाहरुख ने बैरी जॉन की अकादमी से एक्टिंग की शिक्षा ली।

2. दिल्ली के हंसराज कॉलेज से बैचलर की डिग्री लेने के बाद शाहरुख ने जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी से मास्टर्स की पढ़ाई शुरू तो की, लेकिन अपने एक्टिंग के लिए उन्होंने पढ़ाई बीच में ही छोड़नी दी।

3. शाहरुख ने टीवी पर ‘सर्कस’ और ‘फौजी’ जैसे शो में काम किया। हिंदी सिनेमा में उन्होंने कदम फिल्म ‘दीवाना’ से अपनी अलग पहचान बनाई।

4. फिल्मों के अलावा, शाहरुख टीवी की दुनिया में भी काफी काम कर चुके हैं। वह ‘केबीसी’, ‘क्या आप पांचवीं पास से तेज हैं?’, ‘जोर का झटका’ जैसे रियलिटी शो होस्ट कर चुके हैं।

5. एक्टिंग के जरिए कमाई गई नेटवर्थ की वजह से शाहरुख खान का नाम फोर्ब्स लिस्ट में शामिल होता रहा है। मुंबई के अलावा यूके, दुबई सहित कई देशों में उनकी प्रॉपर्टी है। उनकी सबसे पसंदीदा प्रॉपर्टी उनका घर ‘मन्नत’ मानी जाती है।

6. शाहरुख ने गौरी छिब्बर (गौरी खान) से 25 अक्तूबर 1991 को वशादी की थी। उनके तीन बच्चे आर्यन, सुहाना और अबराम हैं।

7. शाहरूख की पहली कमाई महज 50 रुपए थी जो उन्हें पंकज उधास (गायक) के एक कंसर्ट में काम करने पर मिली थी।

8. शाहरूख को Brand SRK भी कहा जाता है क्योंकि अभिनेताओं में एसआरके के जितना brand endorsement कोई नहीं करता हैं।

9.  शाहरुख की सेना में जाने की तमन्ना थी और उन्होंने आर्मी स्कूल कोलकाता में एडमिशन भी लिया लेकिन उनकी मां इसके लिए राजी नहीं हुईं।

10. रामलीला में ब्रेक के दौरान वो उर्दू की शायरी पढ़ा करते और इसके एवज में उन्हें 1 रुपये का ईनाम मिला करता था।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)