International Day of the Girl Child 2020 Wishes & Greetings: अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के दिन शेयर करें ये बेहतरीन Quotes और Messages

  • Follow Newsd Hindi On  
International Day of the Girl Child 2020 Wishes & Greetings: अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के दिन शेयर करें ये बेहतरीन Quotes और Messages

International Day of the Girl Child 2020: देश में आज महिलाओं की सरक्षा को लेकर सबसे बड़ा उठता है। आए दिन किसी महिला के साथ दुष्कर्म की खबरें तो कभी किसी नन्हीं सी मासूम बच्ची पैदा होते ही उसे कचरे में फेक देने की खबरें आती रहती हैं। दुनियां में हर साल 11 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाया जाता है।

साल 2011 में इसी दिन संयुक्त राष्ट्र महासभा ने गर्ल चाइल्ड डे यानि की शिशु बालिका दिवस को अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में अपनाए गए एक प्रस्ताव को पारित किया था। इसे मनाने का उद्देश्य लड़कियों को उनके अधिकार के प्रति जागरूक करना और उन्हें समाज में समान दर्जा दिलाना है। दुनियाभर में आज भी लड़कियों को कुछ करने से पहले समाज की कुरीतियों और ताने सहने पड़ते है।


अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने की प्रेरणा कनाडियाई संस्था प्लान इंटरनेशनल के ‘बिकॉज आई एम गर्ल’ अभियान से मिली थी। लड़कियों के पोषण के लिए इस अभियान के तहत वैश्विक स्तर पर जागरूकता फैलाई जाती थी।

संयुक्त राष्ट्र के अनुसार दुनियाभर में बहुत-सी लड़कियां गरीबी के बोझ तले जी रही हैं लड़कियों को शिक्षा मुहैया नहीं हो पाती। दुनिया भर में हर तीन में से एक लड़की शिक्षा से वंचित है। लड़कियां आज के जमाने में लड़कों से एक कदम आगे हैं, लेकिन आज भी वह भेदभाव की शिकार हैं।

अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के दिन उनसे जुड़ें कुछ कोट्स और मैसेजेस शेयर करें ताकि समाज में गर्ल चाइल्ड के प्रति जागरूकता बढ़ सकेः


1-बेटी हैं कुदरत का उपहार,

जीने का इसको दो अधिकार

2-बेटी को मरवाओगे तो

दुल्हन कहा से लाओगे

3-माँ चाहिए…पत्नी चाहिए…बहन चाहिए…

फिर बेटी क्यों नहीं चाहिए

4-बेटी तो है जग की जननी,

हमें रक्षा अब इसकी करनी

5-कन्या संतान बचानी है,

भ्रूण हत्या मिटानी है

6-बेटी कुदरत का है उपहार,

इसको जीने का दो अधिकार

7-बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,

समाज को प्रगति के रास्ते ले जाओ

8-बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ

9-बेटी है तो कल है

 

10-जिस घर में होता बेटी का सम्मान,

वह घर होता स्वर्ग समान

 

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)