International Nurses Day 2020: 12 मई को मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस, जानिए इसका इतिहास और अन्य खास बातें

  • Follow Newsd Hindi On  
12 मई को मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस, जानिए इसका इतिहास और अन्य खास बातें

International Nurses Day 2020: हर साल 12 मई को दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस या इंटरनेशनल नर्सेज डे (International Nurses Day) मनाया जाता है। नर्सें स्वास्थ्य सेवा की अहम धुरी हैं। अस्पताल में लोगों के इलाज व देखभाल में नर्सों का बड़ा योगदान है। यह दिन उनके योगदान को समर्पित होता है। साथ ही इस दिन दुनिया में नर्सिंग की संस्थापक फ्लोरेंस नाइटिंगेल को श्रद्धांजलि भी दी जाती है। हम यहाँ आपको बताने जा रहे हैं अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के इतिहास, महत्व और थीम आदि के बारे में…

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस का इतिहास (History of International Nurses Day)

संयुक्त राज्य अमेरिका के स्वास्थ्य, शिक्षा और कल्याण विभाग के एक अधिकारी डोरोथी सुदरलैंड ने साल 1953 में पहली बार नर्स दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा था। इसकी घोषणा अमेरिका के राष्ट्रपति ड्विट डी.आइजनहावर ने की थी। पहली बार इसे साल 1965 में मनाया गया था। जनवरी, 1974 में 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के तौर पर मनाने की घोषणा की गई। आपको बता दें कि 12 मई को ही आधुनिक नर्सिंग की संस्थापक फ्लोरेंस नाइटिंगेल का जन्म हुआ था। उनके जन्मदिन को ही अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के तौर पर मनाने का फैसला लिया गया।


इस मौके पर हर साल अंतरराष्ट्रीय नर्स परिषद द्वारा अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस किट तैयार किया जाता है और उसे बांटा जाता है। 1965 से अभी तक यह दिन हर साल इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्सेज द्वारा अंतरराष्‍ट्रीय नर्स दिवस के रूप में मनाया जाता है। इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्सेज इस मौके पर नर्सों के लिए नए विषय की शैक्षिक और सार्वजनिक सूचना की जानकारी की सामग्री का निर्माण और वितरण करके इस दिन को याद करता है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने साल 2020 को ‘द ईयर ऑफ द नर्स एंड मिडवाइफ’ के रूप में नामित किया है, क्योंकि यह नाइटिंगेल के जन्म की 200वीं वर्षगांठ होगी।

अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस 2020 की थीम क्या है (International Nurses Day 2020 Theme)

अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस 2020 की थीम ‘नर्स: ए वॉयस टू लीड – नर्सिंग द वर्ल्ड टू हेल्थ’ रखी गई है। अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस की थीम यह दर्शाता है कि स्वास्थ्य चुनौतियों की एक विस्तृत श्रृंखला को संबोधित करने के लिए नर्स कैसे केंद्रीय हैं। यह नर्सों और जनता को बड़े दिन का जश्न मनाने के लिए प्रोत्साहित करेगा, लेकिन यह भी जानकारी और संसाधन प्रदान करेगा जो पूरे वर्ष में पेशे की रूपरेखा को बढ़ाने और नर्सिंग परिवार में एक नई पीढ़ी को आकर्षित करने में मदद करेगा।


अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस का महत्व (International Nurses Day Importance)

एक नर्स ही होती है जो अपनी जान की परवाह किए बिना दूसरों का जीवन बचाती हैं। नर्सिंग दुनिया भर में स्वास्थ्य रखरखाव से संबंधित सबसे बड़ा पेशा है। लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर रखने में नर्सों का बड़ा योगदान होता है। नर्सें को प्रशिक्षण दिया जाता है ताकि वे मरीजों को मनोवैज्ञानिक, सामाजिक और चिकित्सीय तौर पर फिट होने में मदद करें। इस दिन को मनाकर नर्सों के योगदान को रेखांकित किया जाता है। इससे दुनिया नर्सों के महत्व से अवगत होती है। नर्सों को समाज में सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है।

कोरोना वायरस महामारी से पूरी दुनिया में त्राहिमाम मची हुई है। ऐसे में नर्सों की अहमियत और ज्यादा बढ़ गई है हैं। अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस हमें उन नर्सों के प्रति अपना आभार व्यक्त करने का अवसर प्रदान करता है, जो महामारी के खिलाफ लड़ाई में हमारे अग्रिम पंक्ति के योद्धा हैं।

अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस 2020 कैसे मनाया जाता है ?

नर्सों के लिए पूरी तरह से योग्य बधाई के प्रोत्साहन के साथ-साथ, विश्व स्वास्थ्य संगठन प्रत्येक वर्ष एक अलग विषय के साथ दुनिया भर में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को शिक्षित करने और उनकी सहायता करने के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस किट भी तैयार करता है। अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस और फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्म की 200वीं वर्षगांठ पर मंगलवार को जनता को “एक रोशनी जलाने” (Shine a Light) के लिए कहा गया है। मंगलवार रात 8:30 बजे नर्सों के सम्मान में दिये जलाए जाएंगे। यह इस साल दुनिया भर के नर्सिंग पेशेवरों के प्रयासों को पहचानने के लिए किया जाएगा क्योंकि वे कोरोनो वायरस से लड़ाई में अपना योगदान से रहे हैं।

राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगल पुरस्‍कार

भारत में हर साल 12 मई को राष्‍ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगल पुरस्‍कार दिया जाता है। इसकी शुरुआत 1973 में भारत सरकार के परिवार एवं कल्‍याण मंत्रालय ने की थी। पुरस्कार से नर्सों की सराहनीय सेवा को मान्‍यता प्रदान किया जाता है। अब तक कुल 250 के करीब नर्सों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। पुरस्कार हर साल देश के राष्ट्रपति द्वारा दिया जाता है। फ्लोरेंस नाइटिंगल पुरस्‍कार में 50 हज़ार रुपए नकद, एक प्रशस्ति पत्र और मेडल दिया जाता है।


International Nurses Day 2020: ये हैं इतिहास की 5 सबसे प्ररेणादायक नर्सें

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)