Ipl 14 : RCB के गेंदबाजों ने SRH से छीनी जीत

  • Follow Newsd Hindi On  

चेन्नई। एक दिन पहले भी यही हुआ था जब मुम्बई इंडियंस (Mumbai Indians) के गेंदबाजों ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को अप्रत्याशित जीत दिलाई थी और अब बुधवार को रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (RCB) के गेंदबाजों ने वही कारनामा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से जीत छीन ली। बैंगलोर को 149 रनों पर सीमित करने के बाद हैदराबाद की टीम कप्तान डेविड वार्नर और मनीष पांडेय की अच्छी पारियों का फायदा नहीं उठा सकी और बेंगलोर को गेंदबाजों को हावी होने के मौका दिया। 20 ओवर की समाप्ति तक हैदराबाद 9 विकेट पर 143 रन ही बना सकी।

SRHvRCB


यह हैदराबाद की लगातार दूसरी हार है जबकि कोहली की टीम की यह लगातार दूसरी जीत है। अपने पहले मैच में हैदराबाद को केकेआर से हार मिली थी जबकि बैंगलोर ने मुम्बई इंडियंस को अंतिम गेंद पर दो विकेट से हराया था। हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही। विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा (1) को 13 के कुल योग पर मोहम्मद सिराज ने ग्लैन मैक्सवेल के हाथों कैच कराया। साहा ने नौ गेंदों का सामना किया। इसके बाद कप्तान डेविड वार्नर (54 रन,37 गेंद, 7 चौके, 1 छक्का) का साथ देने मनीष पांडेय (38 रन, 39 गेंद, 2 चौके, 2 छक्के) आए।

इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए बहुमूल्य 83 रनों की साझेदारी की। वार्नर का विकेट 96 के कुल योग पर गिरा। वार्नर को काइल जेमिसन ने डेनियर क्रिस्टीयन के हाथों कैच कराया। अब पांड्य का साथ देने जॉनी बेयस्टो (12 रन, 13 गेंद, 1 चौका) आए। दोनों के बीच धीमी साझेदारी चल रही थी। इसका असर यह हुआ कि 16 ओवर के बाद आस्किंग रन रेट 9 करीब चला गया। हैदराबाद को जीत के लिए 24 गेंदों पर 35 रनों की जरूरत थी।

17वां ओवर लेकर आए शाहबाज अहमद ने बेयरस्टो को पहली ही गेंद पर आउट कर हैदराबाद की मुश्किलें बढ़ा दीं। वह यही नहीं रुके और अगली गेंद पर पांडेय को भी चलता कर हैदराबाद को और मुश्किल में डाल दिया। शाहबाज के लिए आज का दिन इतना अच्छा था कि अपने इसी ओवर में उन्होंने अब्दुल समद (0)को आउट कर हैदराबाद को पांचवां झटका दिया। हैदराबाद ने अंतिम पांच ओवर में 27 रन बनाकर चार विकेट गंवाए। 3 ओवरों में उसे जीत के लिए 33 रनों की जरूरत थी। विजय शंकर (3) और जेसन होल्डर (4) विकेट पर थे।


SRHvRCB

अगला ओवर हर्षल पटेल लेकर आए। उन्होने इसमें सिर्फ 7 रन दिए और शंकर का विकेट लिया। अब हैदराबाद को 12 गेंदों पर जीत के लिए 27 रन चाहिए थे। सिराज यह ओवर लेकर आए और तीसरी ही गेंद पर होल्डर को आउट कर दिया। राशिद खान (17 रन, 9 गेंद, 1 चौके, 1 छक्का) ने उनकी दूसरी गेंद पर छक्का जरूर लगाया था। अंतिम ओवर में हैदराबाद को जीत के लिए 16 रन चाहिए थे। राशिद ने अंतिम ओवर की तीसरी गेंद पर चौका लगाया लेकिन अगली वह रन आउट हो गए। अंतिम दो गेंदों पर सात रन चाहिए थे।

पांचवीं गेंद पर हर्षल ने शाहबाज नदीम (0) को भी चलता किया और इस तरह बेंगलोर ने 6 रनों के अंतर से मैच जीत लिया। बेंगलोर की ओर से शाहबाज अहमद ने तीन विकेट लिए जबकि सिराज और हर्षल को दो-दो सफलता मिली। इससे पहले, बेंगलोर ने इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 149 रन बनाए। बेंगलोर की ओर से ग्लैन मैक्सवेल ने 41 गेंदों पर पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 59 रन और कप्तान विराट कोहली ने 29 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 33 रन बनाए।

हैदराबाद की ओर से जेसन होल्डर ने तीन विकेट और राशिद खान ने दो विकेट लिए जबकि भवनेश्वर कुमार, शाहबाज नदीम और टी. नटराजन ने एक-एक विकेट लिया। इससे पहले, बेंगलोर की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और कोरोना वायरस के बाद वापसी कर रहे देवदत्त पडीकल सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए। पडीकल ने 13 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 11 रन बनाए। पडीकल के आउट होने के कुछ देर बाद बेंगलोर को शाहबाज अहमद के रूप में दूसरा झटका लगा जिन्होंने 10 गेंदों पर एक छक्के की मदद से 14 रन बनाए। इसके बाद कोहली ने मैक्सवेल के साथ पारी आगे बढ़ाई और दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 44 रन जोड़े।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)