IPL में इन 5 भारतीय खिलाड़ियों के बल्ले से बरसते हैं रन, इस बार भी दिखेगा जलवा?

  • Follow Newsd Hindi On  
IPL में इन 5 भारतीय खिलाड़ियों के बल्ले से बरसते हैं रन, इस बार भी दिखेगा जलवा?

आने वाले कुछ ही दिनों में IPL का रोमांच अपने चरम पर होगा। IPL (आईपीएल) के 12वें सीजन का आगाज़ 23 मार्च से होने वाला है। एक बार फिर मैदान पर खिलाड़ीयों के बीच खुद को एक दूसरे से बेहतर साबित करने की होड़ होगी तो वहीं कई नए रिकॉर्ड्स की झड़ी भी लगती नज़र आएगी। कुछ भारतीय दिग्गज खिलाड़ी हर बार अपने खेल से मैच का रोमांच बढ़ा देते हें। क्या इस सीजन में भी इनके बल्ले की चमक देखने को मिलेगी। आइए जानते हैं 4 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जो इस साल अपने बेहतरीन प्रदर्शन से फैंस को रोमांचित कर सकते हैं।

विराट कोहली

IPL 2019: These five Indian batsmen never disappoint with batting in IPL


विराट कोहली अपने बल्ले से विराट स्कोर्स के लिए जाने जाते हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में कोहली ने अपने करियर का 41वां वनडे शतक लगाया था। पिछले आईपीएल सीजन में कोहली का बल्ला जमकर चला था और उन्होंने 14 मैचों में 48.18 की औसत से 530 रन बनाए थे। जिसमें 4 अर्धशतक शामिल थे । इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 92 रन रहा था। उम्मीदों का बोझ इस बार भी कोहली के कंधों पर रहेगा।

महेंद्र सिंह धोनी

IPL 2019: These five Indian batsmen never disappoint with batting in IPL

माही का बल्ला जब बोलता है तो सामने कोई नहीं टिकता। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का बल्ला IPL में भी खूब बोलता है। साल 2019 की शुरुआत से लेकर अब तक धोनी ने 9 वनडे मैचों की 8 पारियों में 81.75 की औसत से 327 रन बनाए हैं, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान धोनी का बेस्ट स्कोर नाबाद 87 रन रहा। पिछले आईपीएल सीजन में धोनी ने 16 मैचों में 75.83 की औसत से 455 रन बनाए थे, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल थे। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 79 रन रहा था। क्या बार के IPL में माही कोई नया किर्तीमान बना पाएंगे यो देकना दिलचस्प होगा।


दिनेश कार्तिक

IPL 2019: These five Indian batsmen never disappoint with batting in IPL

टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज और कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने पिछले साल की शुरुआत में बांग्लादेश के खिलाफ निदाहस ट्रॉफी के फाइनल में अपने सनसनीखेज बल्लेबाजी प्रदर्शन के बाद से आईपीएल 2018 में अपनी अच्छी फॉर्म जारी रखी है। पिछले सीज़न में कार्तिक ने 16 मैचों में 49.8 की औसत से 498 रन बनाए हैं जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं। डीके के तहत केकेआर ने पिछले साल आईपीएल प्लेऑफ में जगह बनाई और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपना पहला क्वालीफायर जीता, लेकिन दूसरे क्वालिफायर में सनराइजर्स हैदराबाद से बाहर हो गया। वह आईपीएल में पिछले सीजन में खेले गए 16 मैचों में से 6 पारियों में नाबाद रहे।

ऋषभ पंत

IPL 2019: These five Indian batsmen never disappoint with batting in IPL

दिल्ली के फैंस को एक बार फिर ऋषभ पंत से पिछले सीजन वाले प्रदर्शन की ही उम्मीद होगी। हालांकि हालिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में ऋषभ पंत का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था लेकिन फैंस को पंत से बहुत उम्मींदे हैं। दिल्ली कैपिटल्स के युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत ने पिछले आईपीएल सीजन में 14 मैचों में 52.61 की औसत से 684 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक और 5 अर्धशतक शामिल थे। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 128 रन रहा था।

केएल राहुल

IPL 2019: These five Indian batsmen never disappoint with batting in IPL

कॉफी विद करन के शो से विवादो में पड़े केएल राहुल के पास IPL में खुद को साबित करने करने का अच्छा मौका है। भले ही अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में केएल राहुल का बल्ला खामोश रहा हो लेकिन, आईपीएल में इनका बल्ला जमकर बोलता है। किंग्स इलेवन पंजाब के इस स्टार बल्लेबाज ने पिछले आईपीएल सीजन में 14 मैचों में 54.91 की औसत से 659 रन बनाए थे, जिसमें 6 अर्धशतक शामिल थे। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 95 रन रहा। इस बार भी दर्शकों को उनसे बहुत आशाएं हैं।

अगर इस IPL भी इन भारतीय दिग्गजों का बल्ला जमकर चला तो यकिनन इस सीज़न भी बेहद दिलचस्प मुकाबले देखने को मिलेंगे। फिलहाल इंतजार बस कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)