IPL 2020: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में शामिल खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

  • Follow Newsd Hindi On  
IPL 2020: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में शामिल खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

कोलकाता में 19 दिसंबर, 2019 को IPL-2020 के लिए निलामी का सिलसिला समाप्त हो गया। नीलामी में कुल 338 में से 8 फ्रैंचाइजियों को 73 खिलाड़ी खरीदने थे। हालांकि सभी फ्रैंचाइजी ने 1,40,30,00,000 रुपये खर्च कर 62 खिलाड़ी ही खरीदे। इसमें 29 विदेशी खिलाड़ी रहे।

सबसे ज्यादा 11 खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स ने खरीदे। वहीं सबसे कम 4 खिलाड़ियों को चेन्नई सुपरकिंग्स ने खरीदा। राजस्थान ने सबसे ज्यादा दांव रॉबिन उथप्पा और जयदेव उनादकट पर लगाया। उसने दोनों को 3-3 करोड़ रुपये में खरीदा। ऑस्ट्रेलिया के पेसर पैट कमिंस को केकेआर ने सर्वाधिक 15.5 करोड़ रुपये में खरीदा। वह IPL के इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने हैं।


Royal Challengers Bangalore

विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को भी अभी IPL का पहला खिताब जीतने का इंतजार है। खिलाड़ियों की नीलामी में RCB ने इस बार 8 खिलाड़ियों को खरीदा, जिनमें 6 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं।

आरसीबी के दल में इस बार सिर्फ 21 ही खिलाड़ी हैं और वह इस सीजन सबसे कम खिलाड़ियों वाली टीम है। आरसीबी मैनेजमेंट चाहता तो वह इस ऑक्शन से 4 खिलाड़ियों को और खरीद सकता था, उसके पर्स में अभी 6 करोड़ 40 लाख रुपये बाकी थे लेकिन टीम मैनेजमेंट ने ऐसा करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। ऑक्शन से पहले आरसीबी के पास कुछ खिलाड़ियों के ट्रेड करने का भी विकल्प था लेकिन उसने किसी भी खिलाड़ी को ट्रेडिंग से नहीं खरीदा और अपनी टीम को ऑक्शन में उतरकर मजबूत बनाने का प्रयास किया है।

RCB ने ये खिलाड़ी खरीदे

इसरु उडाना, शाहबाज अहमद, डेल स्टेन, पवन देशपांडे, केन रिचर्डसन, जोश फिलिप, क्रिस मॉरिस, आरोन फिंच


Full squad of Royal Challengers Bangalore

विराट कोहली, नवदीप सैनी, वॉशिंग्टन सुंदर, शिवम दुबे, देवदत्त पडिक्कल, गुरकीरत सिंह मान, उमेश यादव, पवन नेगी, मोहम्मद सिराज, पृथ्वी पटेल, एबी डिविलियर्स, युजवेंद्र चहल, मोईन अली, इसरु उडाना, शाहबाज अहमद, डेल स्टेन, पवन देशपांडे, केन रिचर्डसन, जोश फिलिप, क्रिस मॉरिस, आरोन फिंच।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)