IPL 2020, SRH vs DC, Preview: हैदराबाद के खिलाफ प्लेऑफ में जगह पक्की करने उतरेगी दिल्ली

  • Follow Newsd Hindi On  
Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad riders match preview today

IPL 2020, SRH vs DC, Preview: आईपीएल में आज दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। पिछले दो मैचों में मिली लगातार हार को भुलाकर दिल्ली हैदराबाद के खिलाफ खेने जाने वाले मैच में जीत दर्ज करके प्लेऑफ में जगह पक्की करने की कोशिश करेगी।

कोलकाता और किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ हार के बाद दिल्ली को अब अपने प्वॉइंट्स की संख्या 16 पर पहुंचाने के लिए दो प्वॉइंट्स की जरूरत है। दूसरी तरफ से सनराइजर्स की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें अब न के बराबर ही हैं। डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली टीम के 11 मैचों में आठ प्वॉइंट्स हैं और वह प्वॉइंट टेबल में सातवें स्थान पर है।


दिल्ली के पास आक्रामक बल्लेबाजी ओर मजबूत गेंदबाजी है। वे किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं हैं लेकिन पिछले दो मैचों में दिल्ली की टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी। ऐसे में आज हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली हर हाल में फिर से जीत की पटरी पर लौटने की कवायद करेगी।

पिछले तीन मैचों में शिखर धवन को छोड़कर दिल्ली की टीम का कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया हैं। चेन्नई के खिलाफ शतक जड़कर टीम को जीत दिलाने वाले धवन ने किंग्स इलेवन के खिलाफ भी सैकड़ा जड़ा लेकिन अन्य बल्लेबाजों की नाकामी से टीम को शिकस्त झेलनी पड़ी।

सनराइजर्स इस मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मनोबल तोड़ने वाली हार से काफी हताश है। उसकी टीम पिछले मैच में 127 रन के छोटे लक्ष्य को हासिल करने में भी नाकाम रही थी। पिछले मैच में सलामी बल्लेबाज वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो के आउट होने के बाद पूरी टीम तास के पत्तों की तरह बिखर गई थी।


हैदराबाद ने आखिरी दो ओवरों में पांच विकेट गंवाए और उसे शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। टीम बल्लेबाजी में बेयरस्टो, वॉर्नर और मनीष पांडे पर बहुत जरूरत से ज्यादा निर्भर है। हालांकि विजय शंकर ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन पंजाब के खिलाफ अच्छी शुरूआत मिलने के बाद टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे।

आईपीएल के इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन 

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग XI:

शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, आर अश्विन,  इनरिच नॉर्टजे, अक्षर पटेल, कगिसो रबाडा।

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग XI: 

डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, जेसन होल्डर, प्रियम गर्ग, विजय शंकर, राशिद खान, संदीप शर्मा, खलील अहमद, टी नटराजन, शाहबाज़ नदीम।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)