IPL 2020: कोविड के चलते आईपीएल प्रोडक्शन टीमें बनाने को लेकर जल्दी में स्टार

  • Follow Newsd Hindi On  
IPL 2020, MI vs CSK Live Streaming: Watch Mumbai Indians vs Chennail Super Kings Match Online @ Disney+ Hotstar & on Star Sports HD TV

आईपीएल संबंधित खिलाड़ियों, सदस्यों के टेस्ट के बाद कोविड-19 के बढ़ते पॉजिटिव मामलों के बीच लीग के प्रसारणकर्ता स्टार इंडिया ने अपने वास्तविक रणनीति में बदलाव किया है और अपने क्रू मेम्बर्स से कहा है कि वह अपना टेस्ट कराएं और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 19 सितंबर से काफी पहले पहुंचें।

इस बार कोविड-19 के कारण आईपीएल का आयोजन यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच कराया जाएगा।

स्टार इंडिया द्वारा जारी किए गए नए आदेश के बाद प्रोडक्शन टीम के संभावित सदस्यों में से कुछ ने शनिवार को कोविड-19 टेस्ट करा लिए हैं जबकि बाकी कुछ लोग रविवार या सोमवार को कराएंगे। एमीरात जो प्रोडक्शन टीम को यूएई ले जाएगी, ने कहा है कि टीम के सदस्य इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकस रिसर्च से मान्यता प्राप्त लैब से ही टेस्ट कराएं।


सूत्रों ने बताया, “इन टेस्ट के परिणाम कुछ दिनों में पता चल जाएंगे और जिनके टेस्ट निगेटिव आएंगे वो तुरंत यूएई के लिए एमीरात की फ्लाइट से रवाना होंगे और वहां जा कर दो सप्ताह वहां क्वारंटीन रहेंगे। इन सभी कि वीजा और टिकटों की व्यवस्था स्टार इंडिया करेगा।”

प्रोडक्शन टीम के एक सीनियर अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, “बीसीसीआई द्वारा 10 से ज्यादा लोगों के कोविड-19 पॉजिटिव की पुष्टि करने के बाद स्टार इंडिया के बॉसेस ने हमें बदले हुए प्लान के बारे में बताया और हममें से कुछ ने शनिवार को अपने टेस्ट कराए। हमें आदेश दिए गए हैं कि कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आने के बाद हम 30 अगस्त के दिन फ्लाइट पकड़ने के लिए स्टैंडबाई पर रहें।”

प्रोडक्शन टीम के सदस्यों, जिनमें से कुछ अन्य देशों के फ्री लासंर हैं, से निगेटिव टेस्ट की हार्ड कॉपी लाने को कहा गया है और साथ ही अपने सीनियर को वो कॉपी मेल करने को भी कहा है। यूएई जाने के बाद इन सभी का एक और कोविड टेस्ट होगा।


तीन प्रोडक्शन टीम बनाई जाएंगी जो दुबई, शरजाह और अबु धाबी में रहेंगी और इन शहरों से आईपीएल का प्रसारण करेंगी।

अभी तक बीसीसीआई ने आईपीएल का कार्यक्रम जारी नहीं किया है-जिसका एक कारण कोरोनावायरस भी है-स्टार इंडिया ने भी अपनी क्रू फाइनल नहीं की है। हर क्रू में 70-80 लोग होंगे। जिसमें से अधिकतर लोग भारतीय होंगे।

सूत्र ने बताया कि सदस्यों की अंतिम सूची टेस्ट के परिणाम के बाद आएगी क्योंकि तभी पता चलेगा कि कितने लोग उपलब्ध हैं।

आमतौर पर आईपीएल को कवर करने के लिए 35 कैमरामैन होते हैं।

बीसीसीआई ने शनिवार को इस बात की पुष्टि की है कि 13 लोग कोविड-19 पॉजिटिव आए हैं जिसमें से दो खिलाड़ी हैं। बोर्ड ने हालांकि इस बात की जानकारी नहीं दी है कि यह लोग कौन हैं और किस टीम से हैं।

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)