IPL 2021: रॉयल चैलेंजर बेंगलोर को आईपीएल शुरू होने से पहले झटका, देवदत्त पडीकल कोरोनावायरस से हुए संक्रमित

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर बेंगलोर के बल्लेबाज देवदत्त पडीकल कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, फ्रेंचाइजी ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि पडीकल 22 मार्च को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिसके बाद वह क्वारेंटीन थे।

फ्रेंचाइजी ने बयान जारी कर कहा, “कोरोना संक्रमित होने के बाद पडीकल बेंगलुरु स्थित अपने घर में क्वारेंटीन थे। उनका आरटी-पीसीआर टेस्ट नेगेटिव आने के बाद वह बेंगलुरु टीम से जुड़ेंगे। बेंगलुरु की मेडिकल टीम पडीकल के संपर्क में है और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है। वह अच्छा महसूस कर रहे हैं और आईपीएल के इस सत्र के लिए टीम से जुड़ने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं।”



बेंगलुरु का आईपीएल के इस सत्र में गत विजेता मुंबई इंडियंस के साथ नौ अप्रैल को मुकाबला होगा। पडीकल आईपीएल के पिछले सीजन में बेंगलुरु के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने 15 मैचों में 473 रन बनाए थे।

Devadatta Padikkal Royal Challengers Bangalore

ये वही देवदत्त पडीकल हैं जिन्होंने 2010 में केदार जाधव के बाद देबदत्त ऐसे पहले खिलाड़ी भारतीय खिलाड़ी बन गए जिन्होंने आईपीएल के डेब्यू मैच में पचासा जड़ा। डेब्यू मैच में अर्धशतक आखिरी बार 2016 में सैम करने ने जड़ा था। इसके बाद 2020 में देबदत्त ने यह कारनामा करके दिखाया था। वह डेब्यू आईपीएल मैच में अर्धशतक जड़ने वाले 19 वें खिलाड़ी बने थे। पडीकल आईपीएल के डेब्यू मैच में अर्धशतक जड़ने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए थे। उन्होंने 20 वर्ष 76 दिन की उम्र में यह कारनामा किया था। इसके पहले श्रीवत्स गोस्वामी ने 19 वर्ष 1 दिन की उम्र में पचासा जड़ा था।

Devadatta Padikkal Royal Challengers Bangalore

आपको बता दें की देवदत्त रणजी, सैयद मुस्ताक, विजय हजारे ट्रॉफी के डेब्यू मैच में भी 50 से अधिक रन की पारी खेल चुके है। अपनी इस यादगार पारी से उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड हासिल कर लिए हैं।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)