IPL 2019: अश्विन ने दोहराया 7 साल पुराना कारनामा, श्रीलंकाई क्रिकेटर को किया था मांकड़ आउट

  • Follow Newsd Hindi On  
IPL 2019: अश्विन ने दोहराया 7 साल पुराना कारनामा, श्रीलंकाई क्रिकेटर को किया था मांकड़ आउट

आईपीएल में पंजाब और राजस्थान के बीच हुए मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसने सबको हैरान कर दिया है। मैच में आर अश्विन ने जो रन आउट किया उसे लेकर अब मामले ने तूल पकड़ लिया है। अश्विन ने जिस तरह से बटलर को आउट किया उसे ‘मांकड़ आउट’ कहते हैं। क्रिकेट में ये लीगल भी है। वैसे ये पहला मौका नहीं है जब अश्विन ने इस तरह से सामने वाले खिलाड़ी को आउट करने की कोशिश की हो। इससे पहले भी वो ये तरीका अपना चुके हैं।

अश्विन ने जो रन आउट किया उसे लेकर अलग-अलग क्रिकेट एक्सपर्टस की अलग-अलग राय है। कुछ  लोग इसे सही तो कुछ इसे गलत बता रहे हैं। अगर वीडियो में कमंटेटर की बात सुनेंगे तो उसमें भी आपको एक कमंटेटर ‘टेरिबल-टेरिबल’ कहते सुनाई पड़ेंगे। हालांकि वो आगे ये कहते हैं कि ये उनकी निजी राय है। इस विकेट के बाद IPL में विवाद की शुरुआत हो चुकी है। बटलर का विकेट लेने के बाद ट्विटर पर भी युद्ध छिड़ गया है। सभी लोग अपनी-अपनी राय रखने लगे।


गौरतलब है की ये पहला मौका नहीं है जब आर अश्विन ने ऐसे विकेट लेने की कोशिश की हो। इससे पहले भी वो 2012 में भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ये कारनामा कर चुके हैं। इस सीरीज में भारत, ऑस्ट्रेलिया के अलावा तीसरी टीम श्रीलंका थी। भारत और श्रीलंका के बीच चल रहे एक मैच के 40वें ओवर में अश्विन बॉलिंग कर रहे थे। तभी नॉन स्ट्राइक एंड पर मौजूद श्रीलंका के खिलाड़ी थिरिमाने ने गेंद फेंकने से पहले क्रीज़ छोड़ दी। जैसे ही उन्होंने क्रीज़ छोड़ी, बॉलिंग कर रहे अश्विन ने रुककर उनकी गिल्ली बिखेर दी। इसके बाद वो अपील करते हैं। अंपायर थर्ड अंपायर के पास जाते हैं पूछने के लिए कि बताइये ये आउट है या नहीं।


इस मैच में धोनी की जगह सहवाग कप्तानी कर रहे थे। अपील तब तक थर्ड अंपायर के पास जा चुकी थी। तभी सहवाग ने सचिन से बात की और फिर विकेट की अपील को वापस ले ली। मैच खत्म होने के बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा ‘हम अपील जारी रखते तो वो खेल भावना नहीं होती।’

आर अश्विन ने जिस तरह से जोस बटलर का विकेट लिया। क्रिकेट प्रेमी खेल की भावना का हवाला देते हुए अश्विन के तरीके पर सवाल उठा रहे हैं। तो वहीं कई लोग उन्हें सपोर्ट करते हुए भी दिखाई देते हैं।


RR vs KXIP: अश्विन ने बटलर को किया मांकडिंग रन आउट, जानें कैसे पड़ा ये नाम और क्यों है विवाद?

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)