IPL Auction 2021: कब, कहां और कैसे देखें आईपीएल ऑक्शन 2021 LIVE

  • Follow Newsd Hindi On  
आईपीएल-13 : रविवार को होगी गवर्निग काउंसिल की बैठक

IPL Auction 2021: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 14वें सीजन की तैयारियां शुरू हो चुकी है। आईपीएल 2021 के लिए 18 फरवरी को ऑक्शन ( IPL Auction 2021) होगा। कम से कम पांच से छह घंटे तक चलने वाली पूरी प्रक्रिया एक ही दिन में खत्म होनी है।

बीसीसीआई की ओर से अभी तक टूर्नामेंट के शुरू होने की कोई आधिकारिक तारीख सामने नहीं आई है, लेकिन संभावना अप्रैल के दूसरे हफ्ते से पहले की भी नहीं है क्योंकि 28 मार्च तक को इंग्लैंड का भारत दौरा ही चलेगा। लगभग दो माह तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों को भरपूर आराम दिया जाना भी जरूरी है।


कब-कहां और कितने बजे से शुरू होगी नीलामी?

18 फरवरी यानी गुरुवार को चेन्नई में खिलाड़ियों की मंडी सजने वाली है, जो भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे से शुरू हो जाएगा। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल मालिकों का कोरोना टेस्ट भी होगा, सभी को दो RT-PCR निगेटिव टेस्ट जमा करने होंगे।

ऐसे देखें नीलामी का लाइव प्रसारण

स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनल में पूरी नीलामी का सीधा प्रसारण किया जाएगा। डिजिटल प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर भी आप खिलाड़ियों की बिकते देख सकते हैं। पल-पल की अपडेट और नीलामी से जुड़ी सभी दिलचस्प बातें आपको amarujala.com में भी देखने को मिलेगा।

किस टीम के पास हैं कितने पैसे?

61 खाली जगहों के लिए 292 खिलाड़ी नीलामी में भाग लेंगे। हालांकि रजिस्ट्रेशन 1114 क्रिकेटर्स ने करवाया था। हरभजन सिंह और केदार जाधव जैसे दो भारतीय क्रिकेटर्स ने ही अपना बेस प्राइज सर्वाधिक 2 करोड़ रुपये रखा है।


-चेन्नई सुपरकिंग्स 19.9 करोड़
-मुंबई इंडियंस 15.35 करोड़
-रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 35.4 करोड़
-सनराइजर्स हैदराबाद 10.75 करोड़
-दिल्ली कैपिटल्स 13.4 करोड़
-किंग्स इलेवन पंजाब 53.2 करोड़
-राजस्थन रॉयल्स 37.85 करोड़
-कोलकाता नाइटराइडर्स 10.75 करोड़

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)