IPL 2020 KKR vs RR Live Streaming: KKR और RR के बीच होगी कड़ी टक्कर,मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कब,कहां और कैसे देख सकेंगे

  • Follow Newsd Hindi On  
Kolkata Knight Riders beat Rajasthan Royals by 60 runs

IPL 2020 KKR vs RR Live Streaming: इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) में आज राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला होगा। यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों को अपने आखिरी मैच में जीत हासिल हुई है, ऐसे में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद जताई जा रही है।

राजस्थान ने अब तक टूर्नामेंटमेंट में दो मैच खेले हैं और इन दोनों ही मैच में उन्हें शानदार जीत मिली है। राजस्थान इस वक्त प्वाइंट टेबल में दिल्ली कैपिटल्स के बाद दूसरे नंबर पर है। वहीं दिनेश कार्तिक की कप्तानी में केकेआर ने दो मैच में से एक में जीत दर्ज की है जबकि एक में हार का सामना करना पड़ा है। टीम प्वाइंट टेबल में दो अंकों के साथ छठे नंबर पर चल रही है।


राजस्थान के बल्लेबाजों को रोकने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों को इस मैच में कसी हुई गेंदबाजी करनी होगी। राजस्थान रॉयल्स के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज इस समय शानदार फॉर्म में हैं। कप्तान स्टीव स्मिथ, संजू सैमसन के अलावा टीम राहुल तेवतिया पर भी सबकी निगाहें होंगी।

तेवतिया ने पंजाब के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल के एक ही ओवर में पांच छक्के जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। केकेआर के गेंदबाजों ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ काफी कसी हुई गेंदबाजी की थी। इसकी वजह से टीम को मात्र 143 रनों का लक्ष्य मिला जिसे उन्होंने युवा शुभमन गिल और मोर्गन की बेहतरीन पारियों की वजह से आसानी से हासिल कर लिया था।

कितने बजे होगा आज के मैच का टॉस?


कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आइपीएल 2020 के इस मैच का टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे होगा। वहीं यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 खेला जाएगा।

कहां देख सकते हैं IPL 2020 मैच का लाइव टेलीकास्ट ?

कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जाने वाले आइपीएल मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के सभी चैनलों पर देखा जा सकता है।

कहां देख सकते हैं कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाले मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?

कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाले मैच की Live Streaming आप Hotstar App पर देख सकते हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)