हेमंत करकरे पर साध्वी प्रज्ञा के बयान की IPS एसोसिएशन ने की निंदा, कहा- शहीदों के बलिदान का सम्मान हो

  • Follow Newsd Hindi On  
प्रज्ञा ठाकुर ने करकरे पर टिप्पणी के लिए माफी मांगी

भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर द्वारा शहीद IPS हेमंत करकरे पर टिप्पणी का विवाद गहराता जा रहा है। लगातार हो रही आलोचना के बाद अब देश के IPS एसोसिएशन ने भी इसपर कड़ा विरोध जताया है और इस बयान की निंदा की है। हालांकि एसोसिएशन ने सीधे तौर पर किसी का नाम नहीं लिया है। मगर यह साफ है के इशारा साध्वी प्रज्ञा की तरफ ही है।

IPS एसोसिएशन ने ट्वीट कर कहा, “अशोक चक्र से सम्मानित दिवंगत IPS हेमंत करकरे ने आतंकियों से लड़ते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया है।  इस सेवा से जुड़े हम सब लोग एक उम्मीदवार द्वारा दिए गए अपमानजनक बयान की निंदा करते हैं। हम यह मांग करते हैं कि हमारे सभी शहीदों के बलिदान का सम्मान किया जाए।”



क्या कहा था साध्वी प्रज्ञा ने

प्रज्ञा ने कहा, “उस समय मैंने करकरे से कहा था कि तेरा सर्वनाश होगा, उसी दिन से उस पर सूतक लग गया था और सवा माह के भीतर ही आतंकवादियों ने उसे मार दिया था। हिंदू मान्यता है कि परिवार में किसी का जन्म या मृत्यु होने पर सवा माह का सूतक लगता है। जिस दिन करकरे ने सवाल किए, उसी दिन से उस पर सूतक लग गया था, जिसका अंत आतंकवादियों द्वारा मारे जाने से हुआ।”

26 नवंबर 2008 को मुंबई में आतंकवादियों ने हमला किया था। इन आतंकवादियों का मुकाबला करते हुए हेमंत करकरे शहीद हुए थे।

 

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)