IPS अधिकारी अब्दुर रहमान ने नागरिकता विधेयक के विरोध में दिया इस्तीफा, कहा- मैं इसकी निंदा करता हूं

  • Follow Newsd Hindi On  
IPS अधिकारी अब्दुर रहमान ने नागरिकता विधेयक के विरोध में दिया इस्तीफा, कहा- मैं इसकी निंदा करता हूं

सोमवार को लोकसभा में पारित होने के बाद आज राज्यसभा में भी नागरिकता संशोधन विधेयक बहुमत से पारित हो गया। वहीं इसके खिलाफ विरोध भी तेज होने लगा है। विधेयक के राज्यसभा से पारित होने के साथ ही महाराष्ट्र कैडर के IPS अधिकारी अब्दुर रहमान ने इस्तीफा दे दिया। इससे पहले आज राज्यसभा में इस बिल पर मतदान हुआ जिसमें कुल 230 वोट पड़े। जिसमें पक्ष में 125 वोट और विपक्ष में 105 वोट पड़े।

IPS अधिकारी अब्दुर रहमान ने ट्वीट किया, “नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 संविधान की मूल विशेषता के विरुद्ध है। मैं इस विधेयक की निंदा करता हूं। मैंने कल से कार्यालय में उपस्थित नहीं होने का फैसला किया है। मैं आखिरकार सेवा छोड़ रहा हूं।”



अब्दुर रहमान ने आगे लिखा, “यह विधेयक भारत के धार्मिक बहुलतावाद के खिलाफ है। मैं सभी इंसाफ पसंद लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे लोकतांत्रिक तरीके से विधेयक का विरोध करें। यह हमारे संविधान के बुनियादी उसूलों के खिलाफ है।”

भारतीय पुलिस सेवा के महाराष्ट्रा कैडर के अधिकारी अब्दुर रहमान पिछले 21 साल से राज्य में सेवा दे रहे हैं। इसके अलावे रहमान की छवि एक्टिविस्ट की भी है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)