इराक में अमेरिकी सैन्यअड्डे पर रॉकेट से हमले, 4 मरे

  • Follow Newsd Hindi On  

बगदाद, 30 दिसंबर (आईएएनएस)| इराक की राजधानी बगदाद के पास रविवार को चार कत्युशा रॉकेटों से एक अमेरिकी सैन्यअड्डे को निशाना बनाया गया। हमले में चार लोग मारे गए और 30 घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, यह घटना शाम को हुई जब रॉकेटों से अल-ताजी सैन्य ठिकाने पर हमला किया गया, जो बगदाद से करीब 30 किलोमीटर दूर उत्तर में है।

एक अधिकारी ने बताया कि हताहतों की संख्या के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।


अमेरिकी सेना के बयान के अनुसार, अमेरिकी बलों के अनुसार, इराक और सीरिया में कटैब हिज्बुल्लाह (केएच) के पांच ठिकानों पर अमेरिकी सेना द्वारा हमला करने के कुछ ही घंटों बाद यह हमला हुआ।

बयान में कहा गया कि अमेरिकी सेना ने इराक में दो और सीरिया में तीन केएच ठिकानों को निशाना बनाया।

इराकी ज्वाइंट ऑपरेशंस कमांड (खडउ) से संबद्ध मीडिया कार्यालय के एक बयान के अनुसार, तीन अमेरिकी हवाई हमलों ने सीरिया से लगे सीमावर्ती शहर अल-काइम के पास हाशद शाबी के 45वें ब्रिगेड के मुख्यालय को निशाना बनाया।


बयान में शुरुआती रिपोर्टों का हवाला देते हुए कहा गया कि हवाई हमले में 45वें ब्रिगेड के डिप्टी कमांडर सहित हशद शाबी के चार सदस्य मारे गए और 30 अन्य घायल हो गए।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)