इराक में सैन्य ठिकाने पर रॉकेट हमला

  • Follow Newsd Hindi On  

बगदाद, 13 जनवरी (आईएएनएस)| इराक के सलाहुद्दीन प्रांत में बलाद एयर बेस पर रविवार को सात कत्यूशा रॉकेट दागे गए। विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि पहले यह स्थान अमेरिकी सैनिकों का ठिकाना था। रक्षा विभाग के एक सूत्र ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर समाचार एजेंसी सिन्हुआ से कहा कि राजधानी बगदाद से लगभग 90 किलोमीटर दूर स्थित एयर बेस पर यह हमला शाम को हुआ, जिसमें दो सैनिक घायल हो गए और आस-पास की इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं।

बलाद एयर बेस इराक का सबसे बड़ा एयर बेस है। अमेरिकी सेना इसे लॉजिस्टिक्स सपोर्ट एक्टिविटी (एलएसए) एनाकॉन्डा के नाम से जानती है।


एयर बेस में कई अमेरिकी सैनिक तथा इराकी एफ-16 विमान उड़ाने वाली एक अमेरिकी कंपनी के सलाहकार रहते थे, लेकिन अमेरिका की अगुआई वाले अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन द्वारा इराक में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ अपना अभियान स्थगित करने की घोषणा करने के बाद वे लगभग एक सप्ताह पहले वहां से चले गए थे।

फिलहाल किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

यह हमला इराकी ईरान समर्थित शिया मिलीशिया असैब अहल अल-हक के नेता कैस अल-खजाली के बयान के कुछ दिनों बाद हुआ है, जिसमें उसने कहा था कि ईरान के सैन्य कमांडर की मौत के बदले में ईरान का शुरुआती जवाब आ चुका है और इराक को अमेरिकी हवाई हमले का जवाब देने का समय आ गया है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)