इराक में शवयात्रा के बाद तेहरान पहुंचेगा ईरानी कमांडर सुलेमानी का शव

  • Follow Newsd Hindi On  
इराक में शवयात्रा के बाद तेहरान पहुंचेगा ईरानी कमांडर सुलेमानी का शव

तेहरान | अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर मारे गए शीर्ष ईरानी कमांडर कासिम सुलेमानी का शव इराक की राजधानी बगदाद, नजफ और कर्बला शहरों में शवयात्रा निकाले जाने के बाद तेहरान पहुंचेगा। तेहरान स्थित प्रेस टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, बगदाद में ईरानी राजदूत इराज मस्जेदी ने कहा कि लेफ्टिनेंट जनरल सुलेमानी की शवयात्रा शनिवार को बगदाद में निकाली जाएगी।

इराज ने शुक्रवार को कहा कि इराक के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अदेल अब्दुल महदी के साथ एक बैठक में उन्हें बताया गया है कि इराक के लोगों ने जोर देकर कहा है कि शनिवार को इराकी राजधानी में सुलेमानी की शवयात्रा निकाली जानी चाहिए।


उन्होंने कहा कि सुलेमानी के साथ ही इराक के पॉपुलर मोबिलाइजेशन फ्रंट (पीएमएफ) के अधिकारी अबू महदी अल-मुहांदिस की भी सम्मान के साथ शवयात्रा निकाली जाएगी, जो शुक्रवार को हुए हवाई हमले में मारे गए थे।

बगदाद में ईरान के उप राजदूत मौसा तबातबाई ने आईआरएनए से कहा कि सुलेमानी की शवयात्रा पवित्र शहरों नजफ और कर्बला में भी आयोजित की जाएगी। इसके बाद सुलेमानी का पार्थिव शरीर ईरान पहुंचेगा, जहां पवित्र शहर मशहद में एक समारोह आयोजित किया जाएगा।

ईरान की मेहर न्यूज एजेंसी के अनुसार, आईआरजीसी कमांडर की एक शवयात्रा रविवार सुबह तेहरान में भी आयोजित होगी, जिस दौरान इस्लामिक क्रांति के नेता अयातुल्ला सैय्यद अली खामेनी एक प्रार्थना सभा में भाग लेंगे।


रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके बाद शव को सुलेमानी की जन्मभूमि केरमन शहर में दफनाने के लिए ले जाया जाएगा।


कौन थे मेजर जनरल कासिम सुलेमानी? ईरान और अमेरिका के लिए कितने थे अहम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)