इराक में सरकार विरोधी प्रदर्शन, 1 की मौत, 95 घायल

  • Follow Newsd Hindi On  

 बगदाद, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री आदिल अब्दुल महदी के वादे के बावजूद बेहतर आधारभूत सेवाओं का आह्वान करते हुए शुक्रवार को इराक की सड़कों पर सैकड़ों प्रदर्शनकारी उतरे और उनके व सुरक्षा बलों के बीच झड़प हुई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 95 अन्य घायल हो गए।

 मानवाधिकार के सरकारी इराकी हाई कमीशन के एक सदस्य अली अल बयाती के अनुसार, सुरक्षा बलों ने भीड़ को आंसू गैस, रबर बुलेट व गर्म पानी की बौछारों से तितर-बितर करने की कोशिश की।


समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, बगदाद व दूसरे छह प्रांतों में सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरे, जहां प्रदर्शनकारियों ने इराकी झंडे लिए हुए थे और अपने इरादों को जाहिर करने के लिए ‘शांतिपूर्ण, शांतिपूर्ण’ जैसे नारे लगाए।

इराकियों ने फिर से रैली शुरू की है, जो पहले शुरुआती अक्टूबर में बेहतर बुनियादी सेवाओं व रोजगार की मांग को लेकर व भ्रष्टाचार के विरोध में शुरू की गई थी।

शुक्रवार के प्रदर्शन के दौरान, सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों को एक पुल को पार करने से रोक दिया जो ताहिर स्क्वायर को ग्रीन जोन से जोड़ता है, जहां सरकारी इमारतें और दूतावास हैं।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)