इराकी अर्धसैनिक समूह के काफिले पर बगदाद में हमला

  • Follow Newsd Hindi On  

बगदाद, 4 जनवरी (आईएएनएस)| इराक के पॉपुलर मोबिलाइजेशन फोर्सेज (पीएमएफ) या हशद शाबी के काफिले पर शनिवार को उत्तरी बगदाद में हमला किया गया। अर्धसैनिक समूह ने एक बयान में इसकी पुष्टि की है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बयान के हवाले से बताया, “बगदाद के ताजिया स्टेडियम के पास हुए हमले ने पीएमएफ के मेडिकल काफिले को निशाना बनाया।”

इसने कहा कि कोई भी वरिष्ठ सदस्य प्रभावित नहीं हुआ और पहले आईं उन रिपोटरें का खंडन किया, जिनमें कहा गया था कि छह अधिकारी मारे गए हैं और दो अन्य घायल हो गए हैं।


पहले की रिपोर्टों में कम से कम पांच की मौत होने की बात कही गई थी।

यह हमला राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दिए गए अमेरिकी ड्रोन हमले के आदेश, जिसमें ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के कुद्स फोर्स के कमांडर कासिम सुलेमानी और इराकी मिलीशिया कमांडर अबू महदी अल-मुहांदिस मारे गए, उसके 24 घंटे बाद हुआ है।

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनी और राष्ट्रपति हसन रूहानी ने सुलेमानी की मौत का अमेरिका से बदला लेने और करारा जवाब देने का संकल्प लिया है।


अभी तक, किसी भी समूह या देश ने शनिवार के हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन इराक के सरकारी टेलीविजन ने अमेरिका को दोषी ठहराया है। वाशिंगटन की ओर से भी अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की गई थी।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)