इरफान को खोना एक भाई को खोने जैसा है : राजेश तैलंग

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। ‘दिल्ली क्राइम’ में अपने दमदार अभिनय से प्रशंसकों के दिलों में खास जगह बनाने वाले अभिनेता राजेश तैलंग ने बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि उन्हें लगता है कि उन्होंने अपने किसी भाई को खो दिया है।

तैलंग ने कहा, “वह एनएसडी में मेरे सीनियर ही नहीं थे बल्कि हम दोनों एक ही राज्य से ताल्लुक रखते हैं। हम दोनों राजस्थान से हैं। इरफान खान के साथ हर कोई खुद को जुड़ा हुआ महसूस करता था। एक कलाकार के तौर पर वह बेहद सराहनीय व प्यारे थे। उन्होंने अभिनय का एक संपूर्ण नया अर्थ बनाया। उनके अभिनय में उनकी चुप्पी बेहद विचारपूर्ण थी। वह साधारण से लेकर जटिल भूमिकाओं को भी आसानी से निभा लेते थे।”


तैलंग ने कहा कि इरफान खान के साथ उनके निजी संबंध रहे हैं। उन्होंने कहा, “मुझे समझ में नहीं आ रहा कि मैं क्या कहूं, तीन से चार पहले मैंने कैंसर से अपने बड़े भाई को खोया और अब मैंने अपने एक और भाई को खो दिया। मुझे इरफान खान के साथ काम करने का कभी मौका नहीं मिला और अब मुझे इसका हमेशा खेद रहेगा। यह वास्तव में मेरे लिए दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन मुझे लगता है कि उनकी फिल्मों को देखकर हम सभी को कुछ न कुछ सीखने को मिला है। मैं निश्चित हूं कि अपने काम व विरासत के साथ वह हमेशा हमारी यादों, हमारे काम व हमारे अभिनय में जिंदा रहेंगे व हमारे साथ रहेंगे।”

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)