आईपीएल नीलामी में नहीं बिके यूसुफ पठान तो छोटे भाई इरफान ने ऐसे दिया ढांढ़स

  • Follow Newsd Hindi On  
आईपीएल नीलामी में नहीं बिके यूसुफ पठान तो छोटे भाई इरफान ने ऐसे दिया ढांढ़स

नई दिल्ल। आईपीएल-2020 की नीलामी में किसी टीम द्वारा नहीं खरीदे जाने के बाद दिग्गज तेज गेंदबाज इरफान पठान ने अपने बड़े भाई यूसुफ पठान को ढांढस दिया है। भारतीय क्रिकेट के सबसे डायनामिक ऑलराउंडर्स में एक माने जाने वाले यूसुफ को आईपीएल के अगले संस्करण के लिए किसी टीम ने नहीं खरीदा।

इसके बाद इरफान ने अपने भाई की हौसलाअफजाई करते हुए कहा कि इस तरह की छोटी-मोटी घटनाएं आपके करियर का पैमाना नहीं हो सकतीं।


इरफान ने ट्वीट किया, “इस तरह की छोटी घटनाएं आपके करियर को परिभाषित नहीं कर सकतीं। आपका करियर शानदार रहा है। आप सही मायने में मैच विजेता रहे हैं। हम आपसे प्यार करते हैं लाला।”

यूसुफ का बेस प्राइस एक करोड़ रुपये था लेकिन 174 आईपीएल मैच खेलने वाले इस खिलाड़ी को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा। यूसुफ ने अपने करियर में 2241 रन बनाए हैं और 42 विकेट भी लिए हैं।


राहुल आईपीएल में पंजाब की कप्तानी करेंगे : कुंबले

आईपीएल नीलामी हमेशा से अप्रत्याशित रहती है : पोंटिंग

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)