इस कठिन घड़ी में पटकथा लेखकों के लिए आमिर के सुझाव

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 9 मई (आईएएनएस)। पूरी दुनिया जब कोविड-19 महामारी के संकट का सामना कर रही है, एक ऐसी चुनौतीपूर्ण घड़ी में सुपरस्टार आमिर खान ने पटकथा लेखकों के उत्साह को बढ़ाने के लिए कुछ बेहद ही बेहतरीन सुझाव दिए हैं।

उनका यह सुझाव सिनेस्तान इंडियाज स्टोरीटेलर्स स्क्रिप्ट कॉन्टेस्ट के दूसरे संस्करण के विजेताओं की घोषणा के बाद आया, जिसका ऐलान अभिनेता ने डिजिटली निर्देशक राजकुमार हिरानी और लेखक अंजुम राजाबाली और जूही चतुवेर्दी के साथ मिलकर किया।


वीडियो में आमिर ने बताया कि उन्हें इस बात का खेद है कि लॉकडाउन के चलते पुरस्कारों की घोषणा किसी समारोह में नहीं की जा सकी।

उन्होंने आगे कहा, “जो टॉप फाइव में अपनी जगह नहीं बना पाए हैं, उन्हें निराश होने की कोई जरूरत नहीं है, बल्कि पटकथा लेखकों को खासकर एक ऐसे समय में और अधिक उत्साह के साथ लिखना जारी रखना चाहिए। हर फिल्मकार को एक अच्छे स्क्रिप्ट की आवश्यकता होती है।”

25 लाख रुपये का पहला ईनाम अमेरिका के कैलीफोर्निया से सेजल पचिसिया को मिला, जिनकी कहानी ‘ऑन द बाउंड्री’ को ज्यूरी के सदस्यों द्वारा खूब सराहा गया।


सिनेस्तान डिजिटल के अध्यक्ष रोहित खट्टर ने कहा, “काम की गुणवत्ता विजेता रही। मैं विजेताओं को बधाई देना चाहूंगा, जो वास्तव में योग्य हैं और हम उनकी सफलता की कामना करते हैं।”

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)