इस महीने केंद्रीय मंत्रिपरिषद की 5 और बैठकें होंगी

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 6 जनवरी (आईएएनएस)| केंद्रीय मंत्रिपरिषद की इस महीने पांच और बैठकें हो सकती हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 7, 8, 13, 17 और 20 जनवरी को ये बैठकें हो सकती हैं। ये पहला मौका है जब इतने कम समय के अंतराल पर लगातार कॉउंसिल ऑफ मिनिस्टर्स की बैठकों का आयोजन हो रहा है।

एक बार फिर सभी बैठकों में सभी मंत्रियों और सचिवों को रहने को कहा गया है। बैठक में विभागों के पांच साल के विजन डॉक्यूमेंट पर चर्चा होगी। पिछले दो बैठकों में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, ग्रामीण विकास और ढांचागत विकास से सबंधित क्षेत्रों के कार्ययोजना पर मंथन हुआ था। बैठक में पिछले छह महीने में हुई प्रगति पर भी चर्चा हुई थी।


सूत्रों के मिली जानकारी के मुताबिक, आम बजट को लेकर पिछली बैठक में भी सुझाव मांगे गए थे। इन बैठको में आम बजट पर मंत्रालयों के सुझावों पर भी मंत्रणा होगी ताकि उन सुझावो को आम बजट में जगह दिया जा सके। गौरतलब है कि 1 फरवरी को सरकार 2020-2021 के लिए आम बजट पेश करेगी।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)