इस वसंत त्योहार में कूरियरों की कुल संख्या में 260 प्रतिशत की वृद्धि

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 18 फरवरी (आईएएनएस)। इस वसंत त्योहार के दौरान चीन में पैकेज-वितरण में स्पष्ट रूप से वृद्धि हुई। चीनी राज्य डाकघर के आंकड़ों के अनुसार, इस वसंत त्योहार के दौरान (11 फरवरी से 17 फरवरी तक) पूरे चीन में वितरण और ग्रहण किये गये पैकेज की कुल संख्या 66 करोड़ रही, जो पिछली अवधि की तुलना में 260 प्रतिशत ज्यादा है।

इस वर्ष वसंत त्योहार में बंद नहीं करना गतिविधि में भाग लेने वाली डिलिवरी कंपनियों की संख्या में स्पष्ट रूप से वृद्धि हुई। चाइना पोस्ट, एसएफ-एक्सप्रेस और जेडी-एक्सप्रेस तीनों मुख्य डिलिवरी कंपनियों के अलावा जीटीओ-एक्सप्रेस, युनडा-एक्सप्रेस, जेएंडटी एक्सप्रेस, डेबोनरसद परिवहन, सूनिंग-एक्सप्रेस आदि कंपनियों ने इन गतिविधियों में भाग लिया।


इस वसंत त्योहार में चीन में आपूर्ति की गारंटी पूरा करने के लिये चीनी डिलिवरी कंपनियों ने 10 लाख से अधिक कूरियर कर्मियों का बंदोबस्त किया। वसंत त्योहार के पहले चीनी राज्य डाक घर के विभिन्न स्तरीय प्रबंधन विभागों के कर्मचारियों ने इन मेहनती कूरियर कर्मियों को चीनी नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं।

महामारी की रोकथाम व नियंत्रण की गारंटी और सुरक्षित डिलिवरी सेवा प्रदान करने के लिये चीनी राज्य डाकघर ने डाक और डिलिवरी उद्यमों को महामारी-रोधी उत्पादन व संचालन विनिर्देश को व्यापक रूप से लागू करने की गाइडलाइंस दी है।

इसके अलावा, वे विदेशों से आयात पैकेज और आयातित कोल्ड चेन उत्पादों पर बहुत ध्यान देते हैं। पैकेजों की अनुमानित संख्या और कर्मचारियों की अनुमानित संख्या के अनुसार चीन के डाक और डिलिवरी उद्यमों ने महामारी-रोधीआपूर्ति की तैयारी की। साथ ही, चीनी राज्य परिषद के दावा के अनुसार उन्होंने कोरोना-रोधी टीका लगवाया है।


(साभार—-चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

— आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)