इस्लामाबाद में सरकारी कर्मियों की पुलिस से झड़प

  • Follow Newsd Hindi On  

इस्लामाबाद, 11 फरवरी (आईएएनएस)। वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे पाकिस्तान के सरकारी कर्मचारियों की इस्लामाबाद में पुलिस के साथ उस समय झड़प हो गई, जब उन्होंने राजधानी शहर के अत्यधिक प्रतिबंधित रेड जोन क्षेत्र में प्रवेश करने का प्रयास किया। मीडिया ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक, बुधवार को इस्लामाबाद में कॉन्स्टिट्यूशन एवेन्यू सहित, सचिवालय ब्लॉक और कैबिनेट ब्लॉक के बाहर विरोध प्रदर्शन हुए, जिसके मुख्य प्रवेश द्वार को तोड़ दिया गया।


संघीय कर्मचारी सरकार के 24 प्रतिशत बढ़ोतरी के बजाय वेतन में 40 प्रतिशत वृद्धि की मांग कर रहे हैं।

विरोध के कारण, पुलिस ने कंटेनर के साथ शहर के श्रीनगर राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया।

प्रदर्शनकारी जब धरना देने के लिए संसद भवन की ओर बढ़े तो पुलिस बल ने उन पर आंसूगैस के गोले दागे।


दर्जनों प्रदर्शनकारियों को भी गिरफ्तार किया गया।

–आईएएनएस

वीएवी/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)