इस्लामाबाद : नए चीन की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ मनाने का समारोह आयोजित

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 21 सितम्बर (आईएएनएस)| चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) के अधीन चीन-पाकिस्तान दोस्ती एफएम रेडियो द्वारा चीन लोक गणराज्य की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ मनाने के लिए एक मिलन समारोह 20 सितंबर को इस्लामाबाद में आयोजित हुआ। पाकिस्तान की प्रेस मंत्री फिरदौस आशिक अवान, पाकिस्तान स्थित चीनी राजदूत याओ चिंग, पाकिस्तान के राष्ट्रीय रेडियो के महानिदेशक और प्रधानमंत्री भवन के प्रेस सचिव शाहिरा शाहिद आदि करीब एक हजार अतिथियों ने समारोह मे भाग लिया। पाक प्रेस मंत्री फिरदौस आशिक अवान ने समारोह में सांस्कृतिक प्रदर्शन के पूर्व अपने भाषण में कहा कि “अपनी स्थापना के बाद पिछले 70 सालों में नए चीन ने शानदार विकसित उपलब्धियां प्राप्त कीं। चीनी नेता द्वारा प्रस्तुत ‘बेल्ट एंड रोड’ पहल आज ही नहीं, भविष्य में भी हितकारी होगी।” उन्होंने सीएमजी के अधीन चीन-पाकिस्तान दोस्ती एफएम रेडियो द्वारा दोनों देशों के बीच दोस्ती को आगे बढ़ाने के लिए की गई कोशिशों का आभार व्यक्त किया और आशा जताई कि इस रेडियो की आवाज चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे के तट पर सुनाई जा सकेगी।

वहीं पाकिस्तान में चीनी राजदूत याओ चिंग ने कहा कि “पिछले 70 साल चीन सरकार और चीनी जनता द्वारा राष्ट्रीय विकास और जनसुख के लिए अथक प्रयास करने वाले साल रहे हैं। चीन और पाकिस्तान संकटपूर्ण समय में एक-दूसरे का समर्थन करते हैं। वर्तमान में चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे का विकास और द्विपक्षीय संबंध नए युग में प्रवेश कर चुका है। द्विपक्षीय संबंध के विषय ज्यादा समृद्ध और सु²ढ़ हुए। चीन पाकिस्तान के साथ मिलकर दोनों देशों की जनता के कल्याण, क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए समान कोशिश करने को तैयार हैं।”


मौजूदा मिलन समारोह में पाकिस्तान के नर्तकों, गायकों और गायिकाओं ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। करीब एक हजार दर्शकों ने समारोह का आनंद उठाया।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)