इस्लामोफोबिया को खत्म करेगा जमात-ए-इस्लामी हिंद

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 13 जुलाई (आईएएनएस)| देश में मॉब लिंचिंग और सांप्रदायिक तनातनी की बढ़ती घटनाओं के बीच, जमात-ए-इस्लामी हिंद ने शनिवार को कहा कि वह इस्लामोफोबिया को समाप्त करने के लिए जमीनी स्तर पर संवाद शुरू करेगा और धर्म से संबंधित मिथकों का भी पदार्फाश करेगा।

जमात-ए-इस्लामी हिंद के अध्यक्ष सैयद सआदतुल्लाह हुसैनी ने कहा, “हम सभी धर्मो और अल्पसंख्यक समुदायों के लोगों के साथ विचार-विमर्श शुरू करेंगे और इस्लाम के बारे में मिथकों को मिटाते हुए इस्लामोफोबिया को खत्म करने के लिए प्रभावशाली और धार्मिक नेताओं से भी बात करेंगे।”


हुसैनी ने कहा कि संगठन उन अफवाहों पर अंकुश लगाने की दिशा में काम करेगा जो समाज में तनाव और अशांति पैदा करते हैं।

जमात-ए-इस्लामी हिंद के मौजूदा कार्यकाल का रोडमैप तैयार करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)