इसरो ने कर्नाटक में अंतरिक्ष अकादमिक केंद्र स्थापित किया

  • Follow Newsd Hindi On  

बेंगलुरू, 4 जनवरी (आईएएनएस)| भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के सुरथकल में स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में एक क्षेत्रीय अंतरिक्ष अकादमिक केंद्र की स्थापना की है। एक अधिकारी ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी। क्षमता निर्माण के लिए अंतरिक्ष एजेंसी के निदेशक पी.वी. वेंकटकृष्णन ने बयान जारी कर कहा, “एनआईटी-के में स्थित यह केंद्र हमारे अंतरिक्ष कार्यक्रमों की जरूरतों को पूरा करने के लिए अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी अनुप्रयोगों में संयुक्त अनुसंधान और विकास करेगा।”

इसरो अनुसंधान व विकास (आर एंड डी) परियोजनाओं और प्रचार गतिविधियों के लिए एनआईटी को सालाना दो करोड़ रुपये का अनुदान देगा। अंतरिक्ष एजेंसी और इंजीनियरिंग संस्थान ने शुक्रवार को बेंगलुरू से लगभग 380 किलोमीटर दूर सुरथकल में उद्योग-अकादमिक सहयोग पर एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।


इस मौके पर वेंकटकृष्णन ने कहा, “देश में चौथा ऐसा केंद्र दक्षिणी राज्यों में अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने की सुविधा प्रदान करेगा। इसमें आंध्र प्रदेश, केरल, पुडुचेरी, तमिलनाडु और तेलंगाना शामिल हैं। साथ ही क्षमता निर्माण, जागरूकता और अनुसंधान व विकास (आर एंड डी) के लिए एक राजदूत होंगे।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)