दुनिया की सबसे महंगी चॉकलेट लॉन्च कर ITC ने बनाया रिकॉर्ड, एक किलो की कीमत लाखों में

  • Follow Newsd Hindi On  
दुनिया की सबसे महंगी चॉकलेट लॉन्च कर ITC ने बनाया गिनीज रिकॉर्ड, एक किलो की कीमत लाखों में

भारतीय कंपनी ITC ने दुनिया का सबसे महंगा चॉकलेट उतारकर नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है। कंपनी ने अपने लग्जरी ब्रांड फैबेल (Fabelle) की रेंज में ‘ट्रिनिटी ट्रफल्स एक्ट्राऑर्डिनेएर’ (Trinity – Truffles Extraordinaire) नाम से चॉकलेट पेश किया है। इस चॉकलेट का नाम दुनिया की सबसे महंगी चॉकलेट के तौर पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हो गया है। इस चॉकलेट की कीमत 4.3 लाख रुपये प्रति किलो बताई जा रही है।

दुनिया की सबसे महंगी चॉकलेट लॉन्च कर ITC ने बनाया गिनीज रिकॉर्ड, एक किलो की कीमत लाखों में


ITC के इस चॉकलेट ने साल 2012 में बने ‘चॉकोलेटियर फ्रिट्ज क्निपशिल्ड्ट ली मैडेलाइन ऑ ट्रफल’ नामक फ्रैंच चॉकलेट के गिनीज रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। इस चॉकलेट के एक पीस की कीमत 17,727.5 रुपये थी।

ट्रिनिटी ट्रफल्स में क्या है खास

आईटीसी की यह चॉकलेट तीन वेरिएंट में उपलब्ध है। इसके एक वेरिएंट में ताहितियन वनीला बीन्स के साथ टोस्टेड कोकोनट गैनेश है। वहीं दूसरे वेरिएंट में घाना डार्क चॉकलेट और जमैकन ब्लू माउंटने कॉफी का मिश्रण है। जबकि तीसरे वेरिएंट में एक्स्ट्रीम वेस्ट स्रोत से हासिल सेंट डॉमिनिक डार्क चॉकलेट है।  इसे फ्रांस के नामी शेफ फिलिप कॉन्टिसिनी और फैबेल के मास्टर चॉकलेटियर ने मिलकर बनाया किया।

एक कैंडी की कीमत 6667 रुपए

दुनिया की यह सबसे महंगी चॉकलेट हाथ से बने लकड़ी के बॉक्स में मिलेगी जिसमें 15 ट्रफल होंगे। हर ट्रफल का वजन 15 ग्राम है। ट्रिनिटी ट्रफल्स एक्ट्राऑर्डिनेएर का 15 ट्रफल्स (कैंडी) का बॉक्स 1 लाख रुपए में मिलेगा। मतलब एक कैंडी की कीमत तकरीबन 6667 रुपए रखी गई है।


Image result for Trinity - Truffles Extraordinaire

आईटीसी के फूड डिविजन के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अनुज रुस्तगी ने कहा कि, ‘हमने लग्जरी चॉकलेट मार्केट में देश में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में बेंचमार्क स्थापित कर दिया है।’

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)