इथोपिया, सेनेगल, जर्मनी के दौरे पर जाएंगे कनाडाई प्रधानमंत्री

  • Follow Newsd Hindi On  

 ओटावा, 2 फरवरी (आईएएनएस)| कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टड्रो 6 से 14 फरवरी तक इथोपिया, सेनेगल और जर्मनी के दौरे पर होंगे। प्रधानमंत्री के कार्यालय ने यह जानकारी दी।

 समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, टड्रो तीनों देश के नेताओं से मिलेंगे। इथियोपिया में, वह 33वें अफ्रीकी संघ शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले विश्व नेताओं के साथ बैठक करेंगे, और ‘अफ्रीकी देशों के साथ रिश्तों को गहरा करने पर केंद्रित कार्यक्रमों में भाग लेंगे।’


कार्यालय ने आगे कहा कि कनाडा के प्रधानमंत्री जर्मनी में होने वाले म्यूनिख सुरक्षा सम्मलेन में भी भाग लेंगे।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)