इटली लीग : एसी मिलान ने लाजियो के खिलाफ खेला रोमांचक ड्रॉ

  • Follow Newsd Hindi On  

 रोम, 26 नवंबर (आईएएनएस)| एसी मिलान ने रविवार देर रात यहां इटली लीग के 13वें दौर के एक रोमांचक मुकाबले में लाजियो के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेला।

 इस ड्रॉ के बाद मिलान 22 अंकों के साथ तालिका में पांचवें पायदान पर काबिज है जबकि लाजियो 23 अंकों के साथ चौथे स्थान पर स्थित है।


स्टेडियो ओलम्पिको में खेले गए इस मुकाबले में शुरुआत से ही दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली।

घरेलू मैदान पर खेलने का लाजियो को लाभ मिला और मेजबान टीम ने अधिक आत्मविश्वास के साथ पहले हाफ में अटैक किया। लाजियो ने 55 प्रतिशत बॉल पोजेशन भी रखा लेकिन वह गोल करने में कामयाब नहीं हो पाए।

दूसरा हाफ मिलान के लिए थोड़ा बेहतर साबित हुआ। मेहमान टीम ने लाजियो के आक्रमण को तो रोका ही साथ ही काउंटर अटैक करने का भी प्रयास किया।


मुकाबले के अंतिम 20 मिनट रोमांचक रहे। दोनों टीमों ने अटैकिंग फुटबाल खेल लेकिन पहला गोल मेहमान टीम ने किया।

मिलान के युवा खिलाड़ी फ्रैंक कीस्से ने 78वें मिनट में शानदार प्रयास किया और गेंद मेजबान टीम के खिलाड़ी वॉलेस को लगकर गोल में चली गई।

इसके बाद, लाजियो ने अपना अटैक कर दिया। पांच मिनट के इंजुरी टाइम में मेजबान टीम ने गेंद मिलान के हाफ में ही रखी। 94वें मिनट में जाक्वि न कोरेरा ने लाजियो के लिए बराबरी का गोल दागने में कामयाबी पाई।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)