इटली लीग : इंटर मिलान ने रोमांचक मुकाबले में सैम्पडोरिया को हराया

  • Follow Newsd Hindi On  

मिलान, 18 फरवरी (आईएएनएस)| इंटर मिलान ने रविवार रात यहां इटली लीग के 24वें दौर के एक बेहद रोमांचक मुकाबले में सैम्पडोरिया को 2-1 से हराया। इस मुकाबले में तीनों गोल दूसरे हाफ में 70वें मिनट के बाद हुए।

‘ईएसपीएन’ के अनुसार, इस जीत के बाद इंटर 46 अंकों के साथ तालिका में तीसरे पायदान पर काबिज है जबकि 10वें स्थान पर मौजूद सैम्पडोरिया के 33 अंक हैं।


सैन सीरो मैदान में खेले गए इस मैच में भी इंटर के स्टार स्ट्राइकर माउरो इकार्डी नहीं खेले। वह क्लब के साथ अपने अनुबंध को लेकर अनबन के कारण मैदान से बाहर हैं।

मैच के पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। दोनों टीमों ने आक्रामक रुख अपनाया और लगातार अटैक किए।

मेजबान टीम को 18 गज के बॉक्स के भीतर गोल करने के कुछ बेहतरीन मौके मिले लकिन वे सैम्पडोरिया के गोलकीपर को छकाने में कामयाब नहीं हो पाए।


दूसरा हाफ और भी रोमांचक रहा। मेहमान टीम ने गेंद पर नियंत्रण बनाने का प्रयास किया लेकिन उन्हें लगातार काउंटर अटैक झेलने पड़े।

मैच के 73वें मिनट में इवान पेरेसिच ने बाएं विंग पर बेहतरीन खेल दिखाया और बॉक्स में मौजूद डेनिलो डी अम्ब्रोसियो को पास दिया जिन्होंने गेंद को गोल में डालने में कोई गलती नहीं की।

मेहमान ने वापसी करने के लिए अधिक समय नहीं लिया। 75वें मिनट में मानोलो गाबियादीनी ने बेहतरीन गोल करते हुए स्कोर 1-1 कर दिया।

इसके तीन मिनट बाद, इंटर को कॉर्नर मिला और बेल्जियम के मिडफील्डर रादजा नाइंगगोलन ने बॉक्स के बाहर से दमदार गोल करते हुए अपनी टीम को बढ़त दिला दी।

मैच के अंतिम 10 मिनटों में मेहमान टीम ने बराबरी का गोल करने के कई प्रयास किए लेकिन वे अपनी हार टालने में कामयाब नहीं हो पाए।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)