इटली लीग : जुवेंतस लगातार आठवीं बार चैम्पियन, रोनाल्डो का अनोखा रिकॉर्ड

  • Follow Newsd Hindi On  

तुरिन, 21 अप्रैल (आईएएनएस)| जुवेंतस ने शनिवार को यहां इटली लीग (सेरी-ए) के 33वें दौर के मैच में फिओरेंटीना को 2-1 से मात देकर लगातार आठवीं बार खिताब जीता।

करिश्माई फारवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने भी टीम की इस जीत के साथ एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया।


‘ईएसपीएन’ के अनुसार, रोनाल्डो इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल), स्पेनिश लीग (ला-लीगा ) और इटेलियन लीग (सेरी-ए ) जीतने वाले पहले पेशेवर फुटबाल खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने ने मैनचेस्टर युनाइटेड के साथ ईपीएल, रियल मेड्रिड के साथ ला लीगा और जुवेंतस के साथ सेरी-ए खिताब जीता है।

अपने घरेलू मैदान पर खेलते हुए जुवेंतस की शुरुआत बेहद खराब रही और ऐसा प्रतीत हुआ कि उसे खिताब जीतने के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। छठे मिनट में डिफेंडर निकोला मिलेन्कोविक ने शानदार गोल करते हुए मेहमान टीम को बढ़त दिला दी।

पहले हाफ की समाप्ति से पहले हालांकि, जुवेंतस वापसी करने में कमयाब रही। मेजबान टीम के लिए बराबरी का गोल 18 गज के बॉक्स के अंदर से ब्राजील के लेफ्ट बैक एलेक्स सैंड्रो ने 37वें मिनट में दागा।


मेजबान टीम ने दूसरे हाफ में अपनी गलती का नहीं दोहराया और शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया। 53वें मिनट में जर्मन पेजेला के ओन गोल ने जुवेंतस को बढ़त दिला दी जो अंत तक कायम रही।

अंतिम 10 मिनटों में फिओरेंटीना को गोल करने के दो मौके मिले, लेकिन दोनों बार उसके खिलाड़ी गेंद को गोल में डालने में कामयाब नहीं हो पाए।

जुवेंतस की महिला टीम भी लगातार दूसरी बार इटली लीग का खिताब जीतने में कमयाब रही। उसने वेरोना को एकतरफा मुकाबले में 3-0 से मात दी।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)